Sunita Sharma   (insia)
774 Followers · 70 Following

Insia : A woman
Joined 7 June 2018


Insia : A woman
Joined 7 June 2018
11 APR 2021 AT 12:54

किसी अपूर्ण को पूर्ण करना प्रेम नहीं
किसी सम्पूर्ण को परिपूर्ण करना प्रेम है

-


18 JAN 2021 AT 15:42

यूँ तो यादों के झोले में बहुत कुछ भर रखा है
फ़ुर्सत से बैठो तो बताएँ संजोकर क्या रखा है

-


6 DEC 2020 AT 17:49

आज भी नम है तेरी मोहब्बत की मिट्टी
यादों के पाँव पड़ते ही धँस जाते हैं अंदर

-


21 OCT 2019 AT 11:39

वो मुझमें रहकर मुझ पर नज़र रखता है
जाकर भी मुझमें अपना असर रखता है

कातिब मुझमें ख़ुद की इबारत लिख गया
हुनर में वो अपने ज़ेर-ओ-ज़बर रखता है

आज भी रातें गुज़रती हैं उसी के साथ मेरी
वो मुसलसल यादों में अपना बसर रखता है

वो ज़िंदगी में नहीं है फिर भी पुर-सुकूँ हूँ मैं
ज़िंदगी बनकर मेरी ख़ैर ओ ख़बर रखता है

-


13 JUN 2019 AT 19:17

कई तस्वीरों का बोझ ढोया है, दिल-ओ-दीवार ने
क्यूँ ना कील निकाल कर अब ज़ख़्म भर दिया जाए

-


23 JAN 2019 AT 16:16

पल भर की ख़ुशी में यूँ बावरा ना हो ए दिल
कभी देखा है लहरों को किनारे पे ठहरते हुए

-


24 NOV 2018 AT 21:37

तू अपना ग़म रख दे मेरी हथेली पर
मैं बाँध के मुट्ठी जेब में रख लूँगा

-


11 OCT 2018 AT 20:07

मोहब्बत ख़ूबसूरत है ये मैंने आज पहचाना
जब तेरी आँखों में ख़ुद को खिलखिलाते देखा

-


2 SEP 2018 AT 12:27

काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से मेरे
तो मरे हुए ख़्वाबों को मोक्ष मिल जाता

-


23 FEB 2021 AT 15:00

क्या लड़कियों को football खेलना चाहिए ??

-


Fetching Sunita Sharma Quotes