QUOTES ON #ZINDAGINAMA

#zindaginama quotes

Trending | Latest
17 APR 2020 AT 23:53

अधूरा सा ख्वाब अधूरा सा हूं मैं,
पूरी है तू टूटा सा हूं मैं।
अब जो गई हो तो वापस मत आना,
अपने कलम के साथ ही पूरा सा हूं मैं।

-


13 AUG 2020 AT 19:49

तुम्हारे लिए वह धीमी आँच पर जल रहा लालटेन भर है
मेरे लिए वह सुलगते सपनों की मशाल से कम नहीं...

-


2 AUG 2021 AT 14:58

अचानक जब वह सामने मिल गयी,
दिल की बात दिल में ही दबी रह गयी।
वो आखिरी मुलाक़ात,आखिरी वक़्त था मिलन का स्कूल में
फिर भी कोई जान पहचान ना हुई,
पता नहीं, हमारी दोस्ती में कौन-सी कमी रह गयी।

-


31 JUL 2021 AT 23:30

Books are my friends,
My campanions,
They make me laugh
& cry & find meaning in life.

-


31 JUL 2020 AT 10:36

बहुत कम लोग होते हैं जो आपकी भावनाओं की कद्र करते है, अधिकतर लोग तो खिलवाड़ ही करते हैं!

-


11 APR 2020 AT 17:02


Kitni bathein jo kbhi kah na saki,
Kbhi unhe jee bhar ke bata na saki,
Kitni yaad ati h unki kbhi jata na saki,
Kbhi unhe jee bhar ke gale se laga na saki,
Missing uh Maa papa..

-


21 JAN 2020 AT 16:19

Humare zindagi mein kuch log hote hai jo waada toh nahi karte .....
Par zindagi bhar saath zaroor nibhate hai...♡• • •

-


27 JUL 2020 AT 10:09

तुम्हारी आवाज से घर गूँज रहा है
तुम्हारी हँसी से
छोटी गुड़िया और मुन्नू
खिलखिला रहे हैं
तुम्हारे होने से घर
भरा-भरा सा है
आँख में खुशी के आँसू
आ चुके हैं मेरे
सब खुश हैं
सारी सिकन दूर हो चुकी है
.
.
वैसे

रात के तीन बज रहे हैं
और यह तीसरा सपना है

-


21 MAR 2019 AT 14:01

जब खुद से मिलना होता है
कागज पर कुछ लिख लेता हूं

-


26 MAR 2020 AT 11:05

प्रेम में लिखी कविता
और
किताबों में छुपे फूल की किस्मत
एक सी होती है
किसी प्रिय की याद में सहेज जाता है उन्हें
बार बार पढ़ा जाता है
महसूस किया जाता है
भावों की अतिशयक्तिपूर्ण
व्याख्या की जाती है
फिर
भुला दिया जाता है उन्हें
गैरजरूरी काम की तरह
एक भूली हुई याद की तरह

-