किसी के जाने से कोई फ़र्क नहीं है
दिल का टूटना कुछ नया तो नहीं है-
BIPIN TIWARI 'MASOOM'
('मासूम')
342 Followers · 110 Following
(The poet, writer)
शब्द मुझे और शब्दों को मैं बुनता हूँ
दिल मेरा और मैं दिल की सुनता हूँ ।
शब्द मुझे और शब्दों को मैं बुनता हूँ
दिल मेरा और मैं दिल की सुनता हूँ ।
Joined 17 February 2019
1 MAY 2023 AT 20:27
24 APR 2023 AT 22:14
हमने तो अपने ग़म का तस्वीर बना दिया
और ज़माने ने हमको सुख़नवर बना दिया-
24 MAR 2023 AT 20:08
आज फ़लक का कितना खुबसुरत नज़ारा है
देखो चाँद से मिलने आया कोई सितारा है-
23 MAR 2023 AT 10:24
हर जवां धड़कन के अंदर तेरा ज़ुनून मिला है
हिन्दुस्तान की मिट्टी में तेरा भी ख़ून मिला है..-
12 MAR 2023 AT 12:30
होंठों पर रख कर मुस्कान
वो रुठे-रुठे लगते है।
बात तो सच ही कहते है
पर झूठे-झूठे लगते है।
बाहर से तो जुड़े हुए हैं
अंदर से टूटे-टूटे लगते है।
मुकम्मल है 'मासूम' तेरी कहानी
फिर भी कुछ छुटे-छुटे लगते है।
-
9 MAR 2023 AT 10:50
कुछ ख्व़ाबों को मुकम्मल करने के लिए
गिरवी रख दिया है अपनी नींद को मैंने..-
19 FEB 2023 AT 15:01
मेरी बेटी
और मेरी
लिखी कविता
दोनों एक साथ
बड़ी हो रही है।
बेटी बड़ी होकर
किसी और के
घर जायेगी,
कविता डायरी में
पड़ी धूल खायेगी।-
11 FEB 2023 AT 22:28
कभी मुश्किल तो कभी आसान करती है
ज़िन्दगी तु सबको बहुत हैरान करती है-