आज कल संदूक से कटे हुए अवयव मिलते है
ये मोहब्बत के नाम पर लड़कियों को छलते है-
" राधे "
तुम बिन मेरा कोई अस्तित्व ही नही
मेरी छाया भी तुम मेरी काया भी तुम !-
🫶🫶💌💌
कुछ ख़्वाब अधूरे ही रहें तो अच्छा है!!
कुछ क़िस्से हादसों में ना बदलें तो ही अच्छा है !!
ना कुरेदा करो यूं मेरे रूहानी ज़ख़्मों को बहुत तड़प होती है इनमें !! क्योंकि जुबान नहीं होती है इनके!!-
इंसान चला जाता है, पर उसकी यादें हमेशा ज़िंदा रहती हैं, इसलिए इंसान को हमेशा अच्छी और प्यारी यादें बनानी चाहिए, ताकि जब भी उसका ज़िक्र हो तो याद करने वाले की बेशक आँखें नम हो जाएं पर साथ ही चेहरे पर मुस्कान हो और उसके दिल से आवाज़ आए कि वो जो भी थी पर कमाल थी यार❤😊
-
जो लफ़्ज छु जाये दिल को
अब उन सभी को गुलाब देना है,
हम रहे ना रहे कल महफ़िल में
सब के पास याद छोड़ जाना है !-
ना जुबाँ हिले ना लफ़्ज़ों को ज़हमत हो
कि गुजरने दो खामोशियों को धड़कनों से...
" Raag "-
मुकम्मल इश्क की कोई कहानी होती है क्या...
हर राजा की एक ही पटरानी होती है क्या...-