QUOTES ON #ZINDAGI_TERE_BAAD

#zindagi_tere_baad quotes

Trending | Latest

आज कल संदूक से कटे हुए अवयव मिलते है
ये मोहब्बत के नाम पर लड़कियों को छलते है

-



" राधे "
तुम बिन मेरा कोई अस्तित्व ही नही
मेरी छाया भी तुम मेरी काया भी तुम !

-


21 APR 2024 AT 21:15

इंसान चला जाता है, पर उसकी यादें हमेशा ज़िंदा रहती हैं, इसलिए इंसान को हमेशा अच्छी और प्यारी यादें बनानी चाहिए, ताकि जब भी उसका ज़िक्र हो तो याद करने वाले की बेशक आँखें नम हो जाएं पर साथ ही चेहरे पर मुस्कान हो और उसके दिल से आवाज़ आए कि वो जो भी थी पर कमाल थी यार❤😊

-


7 OCT 2023 AT 14:01

शब्द भूल जाएंगे हदें अपनी...
" Raag "

-



जो लफ़्ज छु जाये दिल को
अब उन सभी को गुलाब देना है,
हम रहे ना रहे कल महफ़िल में
सब के पास याद छोड़ जाना है !

-


12 MAY AT 21:59


🫶🫶💌💌

कुछ ख़्वाब अधूरे ही रहें तो अच्छा है!!
कुछ क़िस्से हादसों में ना बदलें तो ही अच्छा है !!
ना कुरेदा करो यूं मेरे रूहानी ज़ख़्मों को बहुत तड़प होती है इनमें !! क्योंकि जुबान नहीं होती है इनके!!

-


6 MAR 2024 AT 23:23

वो इंकार करे
मैं फिर भी उसे ही चाहूँ...
" Raag "

-


13 JUN 2022 AT 22:54

ना जुबाँ हिले ना लफ़्ज़ों को ज़हमत हो
कि गुजरने दो खामोशियों को धड़कनों से...
" Raag "

-



लिखूँगा तुम्हे फुर्सत में
लफ़्ज लाजवाब ढूँढ के!

-


20 DEC 2023 AT 22:15

त्याग और सकून भरी जिंदगी!

-