Shayar Ki Mahafil सागर 🚩   (Shayar_ki_mahafil 🚩)
2.0k Followers · 600 Following

अमावस हूँ जिन्दगी की, अँधेरा फैलाता हूँ #zindagi_tere_baad
Joined 14 July 2021


अमावस हूँ जिन्दगी की, अँधेरा फैलाता हूँ #zindagi_tere_baad
Joined 14 July 2021

#Operation Sindoor

🇮🇳❤️❤️✈️✈️✈️

Proud of our armed forces

Jai Hind

Vande Mataram

-



मछली पकडते पकडते वो पाकिस्तान की सैर कर आया
मोहब्बत में कशिश थी तभी जिन्दा वापस लौट आया

-



भावनांच्या भरात मनाच्या समुद्रात आली होती भरती
सोडून दिले सर्व, निघालो वाटेला मी रित्या हाती

-



मैंने भी लिख दी थी बेबाक बाते कई बार उनके लिये
शराफत का नकाब ओढ़े जो बदनाम औरों को करते थे

-



आरज़ू भी साथ
हक़ीक़त भी साथ
बस अंत समय
सब कुछ होता ख़ाक

-




लिखता रहा मैं रात रात भर मगर
बस काग़जों का अंबार रद्दी बन गया
ज़ज्बातों का क्या मोल लगाता कबाड़ी
दर्द बस कलम से रिसता ही रह गया

-



तल थैय्या थैय्या थैय्या थैय्या
तल थैय्या थैय्या थैय्या थैय्या

-



स्वप्नाच्या जगात जगावं
की नियतीला सामोरे जावं?
फुलासारखं कोमल रहावं
की काट्यासमान कणखर व्हावं?

-



कल्पनाओं में था वो अक्स सीमित सा
हक़ीक़त में कभी नज़र ही न आया

-



मौसी को खूब पीपल वाली याद आती है
जब वो आये पडोसन को डरायें रखती है

-


Fetching Shayar Ki Mahafil सागर 🚩 Quotes