"विश्व हिंदी दिवस की आप सभी हिंदी भाषियों,
हिंदी प्रेमियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ !"🙏💐-
एक ख्वाब खुली आँखो से हजार बार देखा है मैने।
आपकी अंगुली पकड, आँगन मे खेलती एक परछायी हो मैरी।
-
If you work hard
you will never succeed
unless you work smart..-
जिंदगी के सार को अपनी कलम से उजागर करते रहो।
ये सोच के न थमो कि लोग क्या सोचते हैं,
कलम की नोंक से हृदय के वेग को बोल देते रहो।
हर पहलू से संबंधित समाधान ढूंढते रहो,
बिना रुके , बिना थके, बिना हारे,
उन मायूसों की अंधियारी जिंदगी को,
एक नई रोशनी देते रहो।
हो सके तो बिना किसी स्वार्थ के,
मानवता रूपी धर्म को निभाते रहो।-
"दास्तां-ए-सेमेस्टर"!
😫😴😕
जुलाई से दिसम्बर हैं तो पाँच महीनों का सफर
पर पलक झपकते ही आ जाये ग़मों का मंजर।
क्लास लेक्चर में लगता नहीं है मन,
नोट्स न मिलने की उससे बड़ी है उलझन।
अनगिनत छुट्टियों में पकवानों का उठाते हैं लुफ्त,
राखी,लोहड़ी, दीवाली,देशहरा , छट्ठ के बाद
सभी पड़ जाते हैं सुस्त।
जब आए सेमेस्टर का शेड्यूल,
सभी के सिर चक्कर खाते हैं।
ऊपर से ये BHU के tentative dates,
बच्चों को मिनी हार्ट्-अटैक दे जाते हैं।
अलसाई दिसम्बर में लेकर सेमेस्टर के एग्जाम,
पूछ्ते हैं बेटा तेरे क्यों नम्बर आते हैं कम।
-
"If you keep aside your ego and attitude
you will see the entire world is thirst for love "
-
कुछ बाते दुनिया की....
रहना ही है तो खुशी से रहो, जिन्दा तो सभी रहते है।
कमाना ही है तो प्यार कमाओ, पैसे तो सभी कमाते है।
आराम करना ही है तो लोगो के दिल मे करो, घर मे तो सभी करते है।
जीतना ही है तो खुद से जीतो, औरो से तो सभी जीतते है।
टिकना ही है तो लोगो के विश्वास पे टिको, पैरो पे तो सभी टिकते है।
-
ए ख़ुदा ! तू ने दिमाग़ बनाया था,
मग़र दिमाग़ ने क्या-क्या बना दिया ।
ए ख़ुदा ! तू ने इंसान बनाया था,
मग़र इंसानो ने तुझे क्या बना दिया ।-
अगर किसी को लगता है,
कि आपके बहकाने से,
मैं बहकता हूँ||
तो इस भ्रम में,
जीना छोड़ दें||
क्यों कि मैं,
सिर्फ अपने मन की,
सुनता हूँ, बोलता हूँ और करता हूँ||
इसलिए मुझे बहकाने में,
अपना वक्त बर्वाद ना करें||-
मेरी दुनिया में तो, मैं अकेली ही हूँ
मगर किसी की दुनिया में, मैं भी हूँ-