माना की हैं मुश्किलें तमाम,
रात तो कटती ही है हर हाल में;
चाहे जितना बड़ा हो तूफान!
है खामोशी, है बेताबी ,है बेचैनी
बाँध के रख अपना जुनून,
काफिले चलेंगे तेरे नाम से
आसमान में जब चमकेगा तेरा नाम!
-
Banaras Hindu university Varanasi
Student of Sociology(Hons.) 📚📖📚📖
जो मिलूँ मैं
थोड़ा ठहराना हल्का सा मुस्कुराना
अपनी गर्म हथेलियों से हाथ मिलाना
पूछना जरा मेरा हाल चाल
मैं झूठ ही कहूँगी सब अच्छा है
तुम इसे सच मानना
कहना मुझसे अलविदा मुस्कराते हुए
फिर एक बड़ी सी इस दुनिया में
एक अजनबी की तरह गुम हो जाना
और मुझे एक हंसी लम्हे की तरह
अपने दिल में सदा के लिए बसाना!
-
जब दीया उम्मीद का जलता है!
राहगीर रास्ता चुन ही लेता है,
जब अपनों से ही ठोकरें खाता है !
आंखों से ओझल हो जाते हैं तारे,
जब सुबह का सूरज निकलता है!
किसी की यादों के सहारे,
जिंदगी का हर पल कट ही जाता है!-
गर मैं न होती इंसान!
तो होती मैं सुनहरे पंखों वाली चिड़िया,
वो चिड़िया!
जो करती है जद्दोजहद हर पहर,
तिनको का अम्बार उठाने में,
अपने घोंसले को सजाने में!
वही जो नापती है पूरा आसमान,
और ढलते सूरज संग,
लौट आती है अपने आंगन!
वो जो बेफिक्र है दुनिया के तानों से,
क़ैद नहीं जो किसी जाल में,
न तय कर सके कोई जिसकी उड़ान,
चार दिवारों में न समेट सके कोई,
जिसके सपनों का गुलाबी आसमान।-
One thing that helps me
keep going is "The pain"
Which Drench me with tears,
Broke my castles of hopes in pieces,
Becomes an obstacle in my path,
Inhibid me to continue my journey!
Perhaps all these doesn't matter now,
In spite it empower my inner self,
Because I understood the game of pain!
So whenever pain occurs in life,
My dreams emerge with,
more power and enthusiasm.-