I ran away from home, searching for solace, in those infinite thoughts running in my mind.
But you my love were actually searching for the redolence of love.
The fragrance of nostalgia and the evanescent time taught you to just live out loud.
So you just lived. Found your home;
Not in places; but in those iridescent moments !!!
I was just a flawsome person trying to find redamancy but you turned out to be the dawn in my life.
Sparkling; and loving me the entire time.
And just so you know, I love you too and this time we will do it right.-
Dost Ko Daulat ki Nigah
Se Mat Dekho
Wafaa Karne Wale Dost
Aksar Gareeb Hote H.-
जिंदगी ईश्वर का दिया सबसे बहुमूल्य उपहार है
जिंदगी का सच्चा आधार सिर्फ स्नेह और प्यार है
सह्रदयता करूणा प्रेम दया ही मानव की पहचान है
धन दौलत नही मानवता से बढती इंसान की शान है-
जब तक उम्र है कहाँ खत्म हो पाते है ख़्वाहिशों के सिलसिले,
ये मन तो चाहता है और भी पाना चाहे तकदीर से कितना भी मिले,
सब वाकिफ हैं इस सच्चाई से पर मुश्किल फिर भी समझ पाना है,
खाली हाथ दुनिया में आए थे हम और खाली हाथ ही चले जाना है
-
जबरदस्ती की मोहब्बत
और
जबरदस्त मोहब्बत
बड़ा फ़र्क है दोनों में-
थोड़े उसूल होने ज़रूरी है,
कभी हम हद से न गिर जाए,
थोड़ा स्वाभिमान होना ज़रूरी है!!-
लफ्जों के अल्फाज़ कितने भी , सच ब्यां क्युँ ना कर दे......
पर स्याही के अल्फाज़ ही ,
सच मान्य होती है......
-
~°11 word poem°~
My Life started.
The day I decided.
Donated excess,
receiving abundance.-