Kajal Verma  
328 Followers · 65 Following

Joined 4 May 2019


Joined 4 May 2019
18 MAY 2020 AT 15:49

गर कोई कीमत हो,
तो बता देना.....
कर्ज बहुत है मेरे पास,
तेरी यादों का.....

-


1 JAN 2022 AT 0:46

फिर...
एक... नाकाम कोशिश कर रही हूं ,
तुझे... भूला कर आगे बढ़ रही हूं ,

-


17 NOV 2021 AT 23:37

अब उस वक्त तक... इंतज़ार है,
जिस वक्त तक... तुम मेरे साथ हो,

-


9 NOV 2021 AT 21:32

चलो आज कुछ लिखते है...
थोड़ी खुशी थोड़े गम भरते हैं,

यूं ही नहीं निकलते मौत के पैमाने...
यहां पल पल मौतें सहने पड़ते हैं,

-


8 NOV 2021 AT 23:30

न जाने... क्या क्या तकाजे सीख के आते हो,
यूं मुस्करा कर.. हर बार एक आवाज़ दे जाते हो,

-


19 OCT 2021 AT 23:25

मैं देर तक आसमानों पे यूं ही लिखती रहती हूं,
अपने बस एक ही ख्वाब को बुनती रहती हूं,

अल्फाजों के समुंदर कम पढ़ने लगते हैं,
जब भी "मैं" खुद को ही ढूंढने लगती हूं,

एक दिन फिर सवेरा होगा बस यही सोचकर,
फिर एक नए सिरे से ढलने लगती हूं,

हां थोड़ा इल्म थक जाती है पर क्या करे,
उठ कर फिर वही जवाब ढूंढने लगती हूं,

मैं देर तक आसमानों पे यूं ही लिखती रहती हूं,
अपने बस एक ही ख्वाब को बुनती रहती हूं,

-


21 JUL 2021 AT 22:59

ख्वाहिश थी पहली मोहब्बत बनने की...
पर पता नहीं था मुहब्बत हमे भी हो सकती है,

-


18 JUL 2021 AT 16:40

बात बस इतनी सी थी...

इश्क़ की आग में हम जल रहे थे,
और वो दूर खड़े मुस्कुरा रहे थे,

-


13 JUL 2021 AT 23:07

तू भी मुहब्बत करे मुझसे...
इसकी ख्वाहिश नहीं हमें ,

तू ही मेरी ख्वाहिश रहें बस...
इसकी चाहत है हमें ,

-


5 JUL 2021 AT 17:00

एक झूठ मैंने खुद से बोला है,
तेरी यादों मे भी सुकून ही बोला है,

-


Fetching Kajal Verma Quotes