आंखे ठहर जाए ऐसी सूरत ना मिली,
जो खामोशी जानजाए ऐसी शख्सियत ना मिली ।
साथ दे सके ऐसा हाथ ना मिला,
जो समझे जज्बात ऐसा प्यार ना मिला ।।-
18 NOV 2021 AT 15:27
2 FEB 2021 AT 17:33
Always speak the truth People may hate you, but they will trust you!
-
22 APR 2020 AT 11:28
Nonsense:
My Body my life. Stop the Lockdown
for a while.
Education:
Well, i can't guarantee one common
sense.-
2 APR 2020 AT 10:20
छाया तो मुझमे सिर्फ तेरा ही सुरूर है,
मिल जाये तू अब सिर्फ यही चाहत-ए-गुरुर है |
एक आवाज़ तो दे,
कभी बैठ मेरे यादों की आगोश में,
तो कह दूँ मै भी तेरा नाम जहां में उत्क्रोश से |-
1 OCT 2019 AT 0:51
दिल की बातों को कोई कैसे
झूठ की माला में पिरो सकता है
जिस्म तो नोच लेते हैं वो अक्सर
कोई कैसे किसी की रूह को नोच सकता है-
23 NOV 2020 AT 21:31
जब सब पूछते है हालचाल मेरा
मैं खैरियत से हूँ,बताती फिरती हूँ।
इंतजार में हूँ उस अपने की
जिसको बेबाक कह सकूं,
"मैं ठीक नही हूँ यार"-