QUOTES ON #YADEEN

#yadeen quotes

Trending | Latest
9 JAN 2021 AT 10:37

रिश्वत भी नहीं लेती मुझे छोड़ने की...
कमबख्त ये तेरी यादें भी
ईमानदार लगती है !

-


16 APR 2020 AT 9:41

दिल दुखता है मेरा भी यार
तुमने तो पत्थर ही समझ लिया
मेने एक बार क्या माफ कर दिया
हर वक़्त दुखाने का हक ही समझ लिया

-


24 APR 2020 AT 16:11

इश्क़ हमने भी किया ।।
इश्क़ तुमने भी किया ।।

बस फर्क इतना हैं की...

तुमने पल भर का किया
और हमने ज़िन्दगी भर का...

-


13 NOV 2019 AT 21:32

तेरी यादो की टोकरी मे
गजल की पुकार मिलती है
खर्च हो जाते है झूठे वादे
वफ़ा कहा उधार मिलती है

-


23 JUN 2018 AT 10:11

ज़ालिम वक़्त को कोई मतलब नहीं
किसी के सपने से
किसी के हसीन लम्हे से
बड़ा बेमरौत है
आँखे बंद कर चलता है
सब के चेहरे बदलते हुए
काश मेरे लिए उस पल रुक जाता
जब हम दोनों शादी के बंधन में बंधे थे
सब की नज़रों में बस हम-तुम ही बसे थे
थम जाता वो पल
सिर्फ मेरे लिए
हम दोनों के लिए
यूँही सदा दिखते हम दोनों
शादी की तस्वीरों की तरह
जो मेरे यादों के अल्बम में रहते हैं
फूलों से सजे हुए, ख्शबुओं में बसे हुए
गुलाबों की तरह खिले-खिले

-


27 MAR 2020 AT 15:03

रिश्तों के कारोबार में थोड़ी पीछे सी हूं मैं..
कोशिश तो बहुत की फिर भी नाकाम सी हूं मैं..







उभरी मैं जब जब एक तारा बन कर ।।
लोगो को तलाश तब तब चांद की थी ।।

-


30 APR 2021 AT 14:11

जलाकर हसरत की राह पर चिराग आरज़ू के ,

हम तन्हा रातों में .. तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं

-


27 JUN 2020 AT 19:57

तेरी यादों की हदें मुकर्रर कर दी मैंने
कि अब हर पल यूं मरा नहीं जाता

-


2 JAN 2021 AT 17:02

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।

-


4 NOV 2020 AT 22:31

गुरुर है हमे आज भी अपने चाँद पर,वो साथ नही है तो क्या हुआ
धड़कने चलती है आज भी मेरी बस उन्हीं के नाम से|

-