जिनके रास्तें अलग होते हैं
वो रास्तों मे टकरा के भी साथ नही चला करते...!!-
तू वजह खूबसूरत हैं ज़िंदगी जीने की..!
जो एक पल भी ना देखू तुझे तो नौबत हैं मरने की...!!-
U know Life me hame kabhi kabhi kuch is kadar pasnd aa jata hain...
Ki Wo Dil me hi utar jata hain...
Uske bad aapko usse behtar bhi usse behtar nhi lgta...-
Koi itna bhi pyara ho skta hain kya...??
Kisi se mohabbat dubara ho skta hain kya...?? 💔-
When it Becomes
IMPOSSIBLE to LOVE you ,,,
❤❤ I will still LOVE you ❤❤-
एक बार सरेआम अपनी मोहब्बत का
इजहार करते हुए तो मैंने बहुतों को देखा हैं
पर मैं ऐसे किसी शख़्स को जानती हूँ
जो हर दिन...बड़ी खामोशी से अपनी
मोहब्बत का एहसास दिलाता हैं...-
इश्क़ थोड़ा खास हैं तुमसे...
सच कहूं तो बस एक यही एहसास हैं तुमसे...-
थोड़ी कोशिश भी करो न
हाथ तो थाम लिया हैं तुमने
अब रास्ते भी तय करो न-
तुम्हें देखने से...
मोहब्बत फिर से हो जाती हैं
तुम्हें बस एक बार महसूस ही कर लेने से...
-