QUOTES ON #WRITING_LOVER

#writing_lover quotes

Trending | Latest
24 AUG 2021 AT 13:57

काफी कुछ है दिमाग में पर सब कुछ पन्नों पे उतरता नहीं....(2)
कितना भी अब लिखता जाऊँ लिखने से मन मेरा भरता नहीं ||

-


25 FEB 2020 AT 2:07

Remix k jmane me..
Original like krti hun...

Typing wali generation me...
Writing ki latt lgaye baithi hun ...

-


26 APR 2017 AT 0:56

Success is like a balloon.
You can soar it high,
But the thread should be tightly
Gripped by fingers.

Because once it flies away from your vision,
You can never get that same old balloon back.

-


25 APR 2017 AT 7:41

They were siblings.
And were not from a rich family.
They looked happy,
But there was a difference.

As for him, the Bed-room
was the Store-room,

And for her, the vice-versa.

-



मुझसे दुरी तुम्हें खुशियां दिलाएंगी
सुकून की दो पल ही तो सबसे किमती है न! जाना
बस ! इसी से मतलब है मुझे
और तुम्हारी सुकुन से मोहब्बत..।।

टुसी



-


30 SEP 2020 AT 22:31

आपका साथ दे जीवन भर
घूमे आपके साथ हर एक वन,
मन में इस कदर बसें हैं आप
कभी न करेंगे आपको निराश ,
काश हम कभी न हो जुदा
सुन ले खुदा मेरी ये‌‌ दुआ ।

-


22 MAR 2018 AT 7:18

When my body couldn't hold..me
My poetry did the best.

-


20 FEB 2018 AT 19:42

ख़ामोशी ही सही है ज़नाब
बेबाक बोलने वाले अकसर
चोट खा जाते है!

-


12 JUL 2020 AT 19:05

लिखना चाहती हूं खुद के बारे में
पर वक़्त का ये कैसा तकाज़ा है
क्या बताऊं क्या छुपाऊ
अपनों के दिए कुछ जख्म आज भी ताज़ा हैं

-


13 OCT 2019 AT 19:18

जब अकेले हुए,
तो खुद से बाते करना शुरू कर दिया।
तेरे जवाब के इंतजार में,
खुद से सवाल पूछना शुरू कर दिया।
हमने तो सबके दर्द बांटे थे, खुद दर्द में होते हुए।
जब हमें कोई नहीं मिला दर्द बांटने को,
तो कागज-कलम उठाकर लिखना शुरू कर दिया

-