दिन बीत गए, दोस्तों से मुलाकात किए।
अरसा हो गया अपने शब्दों से बात किए।
वक़्त का तकाज़ा है जनाब,
इसलिए खामोश हूं
डर तो केवल इस बात का हैं,
कहीं मैं लिखना ही ना भूल जाऊं।
-
Sometimes, deep sentiments are hidden behind a secrecy; its better to not dig.
-
If your life isn't behaving like a hell then you aren't actually living a life.
-
Fallen in the depth of pain.
While dealing with the agony,
Yet not expressing to others.
Testing my courage , how I respond
Get broken or accept the hard truth,
Amid all , in searching for the grief,
I opted for the second
To mean the manliness.
-
मुस्कराहट तो आईं
मगर चहरे पर वो नूर न लाई।
यही तो असफलता है, इस मुस्कान की
जिसने इंतज़ार की इंतेहा न छुपाई।-
एक बात है,
जिसकी खबर मझे हैं मगर पता तुम्हे नहीं।
मेरे ज़ेहन में है,लेकिन होठों पे नहीं।
लेकिन जो ये एक बात है,
एक एहसास है,
जो अभी भी बेआवाज है।
एक अधूरा गीत- सा है, जिसके
सुर है, मगर ताल नहीं,
अंतरा हैं, मगर मुखड़ा नहीं,
बोल हैं, मगर आवाज नहीं।
बेखबर है दुनिया अभी भी,
ऐसा ये एक राज़ हैं ।
-
Something in my mind,
Something in my heart;
in trying to sort out,
I forgot
to phrase my own words.
-
I might have said something
But I wanted to say something,
I may have to say something
But I don't know how to say,
There's too much to say
But not necessarily everything should be out.
Now, there's nothing to say
Because my throat has stuck the words
Or my soul doesn't allow me to expell it out.
-
शिकायते बहुत हैं कुछ अपनों की,
मिल लिया करो कभी हम से भी।
कैसे बताएं क्या से क्या हो गया,
यहां खुद से ही मिले जमाना हो गया।-