Es Shehar Me Ek Humsufer Na Mila
Hzaro Khwaishe Thi Puri Na Ho Ski
Hum kiss batt ka Gham Kare Ki Wo Hame Na Mila?
Zindagi Mai Gham To Wo Kare Gah Jise Hum Nahi Mile.-
वक़्त मिले तो हमें भी पढ़ लिया करो हुजूर,
लफ़्ज़ों में वाह ना सही..दिल से आह जरूर निकालेंगे।-
मालूम नहीं था की ऐसा भी एक वक़्त आएगा
इन बेवक़्त मौसमों की तरह तू भी क्षणभर में बदल जायेगा-
वक़्त के साथ वक़्त से ही लङ रहें
वक़्त के ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें-
वक़्त की सुई ने वक़्त सही दिखया है.
नियति का नियम कौन बदल पाया है.
फ्रिज कभी घड़ा थोड़ी बन पाया है.
कृष्ण सारथी करण धनुर महा रथी.
रंग बदलता ये वक़्त पराया है.
ये छल भी कोई कोई कर पाया है.-
मैं कदम-कदम बदलता हूँ यहीं,
वक़्त हूँ जनाब, एक सा रहना मेरा काम नही l-
जिंदगी में वक़्त ढ़लते देखा है।
मैने अपनो को बदलते देखा है,
भरोसे के साथ खेलते देखा है!
मैने गेंरौ को बदलते देखा है,
मुसीबत में सहारा देते देखा है!-
Wo waqt bhi behad khas hota hai
jab sar par mata pita ka aashirwad hota hai ❤-
किसी के वक़्त को प्यार नहीं मिलता,
किसी के प्यार को वक़्त नहीं मिलता।।
खफा तुझसे नहीं इस वक़्त से हैं हम,
जो मेरे लिए तुझे एक बार नहीं मिलता।।-