Cleanliness Drive🧹
Sometimes I discern educated being least literate,
Than uneducated being literally uncivilised.
Keep your little space clean, little things organised &
Dispose your little rubbish with proper care.
#wakeupIndia #swachhbharat #beresponsible1st-
I have Periods 😐
ये खून का धब्बा सच में खूबसूरत है
नारी तुझे तेरी पहचान की जरूरत है,
अरे मूर्खो ये इनका मासिक धर्म है
फिर भी इन्हें बताने में आती शर्म है,
वजह हो तुम जो इसको गलत बताते हो
इनके पास जाने से भी तुम कतराते हो,
इन्हें किसी अछूत सा महसूस कराते हो
और जिस खून को तुम अशुद्घ बताते हो,
इसी खून में तुम नौ महीने पलकर आते हो
फिर सोचो तुम शुद्घ हुए ???
तुम्हारी ही मां बहन बेटियों को होने वाले
उस असहनीय दर्द के बारे में सोचा कभी
इन बेकार के रीति रिवाजों को ख़त्म करके,
इनके बहते हुए आंसूओं को पोंछा कभी
हमारी ज़िम्मेदारी है उनको हक और सम्मान दिलाना,
मर्द हो तुम ठीक है मगर फिर भी
अपनी बहन बेटियां के लिए sanitary pad लाना..-
हर घनी अंधेरी रात
जन्म देती है
एक उजले सवेरे को
बस किसी को
जलना पड़ता है
सूरज की तरह-
रईसज़ादों की रईसी , ज़ुर्म की इक दस्तक है
आगे इनके रसूख़ के , क़ानून भी नतमस्तक है
The Fearless Writer-
எல்லையில் கொல்லப்பட்ட இந்திய இராணுவ வீரர்களுக்கு வீர வணக்கம்...
அவர்களின் ஆன்மா சாந்தியடைய இறைவனை வணங்குகிறேன் ...-
कम से कम गिद्ध तो
लावारिस लाशों को नोचते हैं...
पर कुछ ऐसे गिरे हुए,
'गिद्धभक्त' हैं जो,
किसी लड़की के रेप,
दर्दनाक मौत हो जाने पर भी,
राजनीति खेलते हैं,
कुतर्क करते हैं,
विपक्षी चाल बोलते हैं..🤦🏻♀️
"क्या जात-पात से आगे तुम्हारी बुद्धि नहीं जायेगी?
अपने घर की औरतों की दुर्दशा देखकर ही मानवता आयेगी?"
-
अब तो यकीन हो गया, तू है ही नही..
तेरे मंदिर में भी हेवान बसे है..कहा है तू?
मेने सुना था.. बच्चे भगवान का रूप होते है..
दरिंदोने ने तो तुजे भी नही बक्शा.. कहा है तू?
#justiceforasifa-
Times Are changing, and India is Still a Developing Country..!!!
-
14 फरवरी को पुलवामा के निकट हुए IED ब्लास्ट में मारे गए सभी शहीदों को देश का शत शत नमन 🇮🇳
Waiting For Upcoming Movie
"सर्जिकल स्ट्राइक 2.0" 😡😡
We want justice for our soldiers 🕯️
We want finished Jaish-e-mohammad-
The day you become "Fan of a politician" You "lose as a citizen"
-