चाहे कितनी भी हो तकलीफे जग में तुम उम्मीद मत छोड़ना
हां मालूम है मुझे हालात बुरे हैं हमारे बस तुम मेरा साथ मत छोड़ना
रख विश्वाश मुझ पर अच्छा समय भी आएगा
इस काली रात के बाद सुनहरा सवेरा भी आएगा
चाहे कितनी भी हो तकलीफे जग में तुम उम्मीद मत छोड़ना
तुम उम्मीद मत छोड़ना।।-
Not a writer but Love writing❣️,
*अबतो शब्दों को बुनने की आदत ... read more
You bacame inseparable part of my life, My heart breaks so hard when I see "you have exhausted your data"
Please don't Expire!
-
तुम्हारे एक एक शब्द का शुक्रगुजार हूं मैं,
तुम्हारे तिरस्कार से बेशुमार हूं मैं
तुमने सही कहा,मैं लायक नहीं तुम्हारी
तुम्हारे रूह से बर्बाद हूं मैं।
-
History taught us that...
'Kingship is greater than Kinship'
which is harsh 😓-
झूठे हैं वो लोग, जो कहते हैं दूरियां रास्तों का है
नहीं जनाब,
असली दूरियां रास्तों का नहीं फासलों का है।-
तू जगदम्बे तू काली, तू देवी कृपावाली
तू ही तो है आस मेरी, हरदम है पास मेरी
तू ही सक्ती, तू ही विद्या रानी
देवी तू ही तो है माता मेरी।-
FRIENSHIP is not about making hundred of friends...
It all about ... you should have that one friend who holds you even hundred of people betrayed you.-
यदि भीड़ में तुम्हे कोई अपना ना लगे
तो घबराना मत,, क्यूंकि
तुम्हारा कोई अपना घर में इंतज़ार कर रहा है।-