QUOTES ON #VYANG

#vyang quotes

Trending | Latest
8 MAR 2019 AT 15:12

Aaj Naari Divas Hai.

-


13 JUL 2018 AT 19:14

बस स्टैंड से घर तक की दूरी,करीब 15 मिनट की है. स्टैंड तक तो रास्ता पक्का है, पर उसके बाद थोड़ी कच्ची मिट्टी वाली सड़क शुरु हो जाती है. बरसात आज पूरा दिन हुई थी, इसीलिए सड़क पर हर ओर पानी भरा हुआ था बस उसके किनारे पर मिट्टी थोड़ी ऊंची थी, इसीलिए चलने में आसानी हो रही थी. मैं बस से उतरा और घर की ओर चल पड़ा. ऐसा रोज होता था, पर आज कुछ अलग हुआ. एक लड़की बस स्टैंड से मेरा पीछा कर रही थी. ठीक मेरे पीछे चल रही थी. दीवानगी की हद ये कि मैं जहाँ कदम रखता, वो वहीं कदम रखती. रात के आठ बजे, उस सड़क पर मैं, वो लड़की, खूब सारा पानी, और ज़िंगुर की तेज आवाज ही मौजूद थी. मुझे थोड़ा थोड़ा डर भी लग रहा था, पर फिर मैंने रोड की साइड बदल ली. उसने भी बदल ली. मैं फिर दूसरी ओर चला गया, वो भी मेरे पीछे पीछे उस ओर आ गई. फिर सांप की तरह ऐसे ही बाएं दाएँ घूमने के बाद मैं रुक गया. वो भी रुक गई. अबतक मेरा डर रफू चक्कर हो चुका था, मैं इसका लुत्फ उठा रहा था.
तभी अचानक मैं फिसल के एक गढ्ढे में गिरा..."भड़ाम"..!
उसने रस्ता बदल लिया...! किसी और के नक्शे कदमों पर चलने लगी...!
मतलबी कहीं की...!

-


18 APR 2019 AT 18:15

छत्तीस का आँकड़ा हैं मेरा अब उनकी यादो से,
पाला था जिसको बड़ी शफ़क़त बड़े नाज़ो से...!!

वो तो निकले चुनावी वादों से,
पल भर की ख़ुशी फिर थे बदनुमा दागों से...!!
-©Saurabh Yadav...📝

-


10 OCT 2021 AT 8:52

तेरी दो टकिया की नौकरी
---------------------------
हम पुराने जमाने के दंपत्ति ठहरे! घर की दहलीज में, उस सौभाग्यवती के चरण, कलश के चावल को छूकर क्या बिखेरे ,आंगन में आकर चिड़िया चहचहाने लगी! घर के भाग्य जगे! घर को लक्ष्मी मिली और गृहस्थी चलाने की व्यवस्था करने हेतु मुझे परदेस हो गया। वह देश में धुन छेड़ती थी-- तेरी दो टकिया की नौकरी ...मेरे लाखों का सावन जाए रे... मैं परदेस में उस धुन पर सड़कों पर चप्पल घिसते हुए थिरकता था!
दो टके की नौकरी से दो टके की कमाई हुई। उस कमाई से बच्चे पढ़-लिख कर अपने पैरों पर दो टके के हो गए। इन दो टके के पढ़े-लिखे बच्चों के लिए लक्ष्मी सी रूपवती, गुणवती व पढ़ी-लिखी कन्याओं के रिश्ते आए। इस बार सब कुछ पहले जैसा ही हुआ लेकिन...!!! देश में तेरे दो टकिए की नौकरी का धुन गुनगुनाने के बजाए वे स्वयं दो टके की नौकरी में लग गई ! एक प्रोफेसर, दूसरी डेंटिस्ट !
दो टकिया की नौकरी में मेरी भाग्यलक्ष्मी का लाखों का सावन गया और मैं जीवन भर गुनगुनाता रहा - हाय, हाय रे मजबूरी ! दो टकिया की नौकरी पहले दंपत्ति को दूर कर देती थी, अब संतान को दूर कर देती है!
प्रेम को हमेशा त्याग के लिए समर्थ और योग्य समझा जाता है !! कहते हैं, आंसू खुशी के भी होते हैं !!

-


9 FEB 2018 AT 21:27

आज के बच्चे रातभर watsapp चलाते हैं
और अम्मा अब्बा जब इन्हें पुकार लगाते हैं
बिगड़ते और झुंझलाते ये उन पर चिल्लाते हैं

-


1 OCT 2018 AT 10:36

"यार अपने वाले विधायक ने पिछले चार साल में कुछ किया क्या? काम नज़र नहीं आता..!"
"तु भी ना अंधा है, उनका इंस्टाग्राम पेज फॉलो कर, काम ही काम दिखेगा..|"

-


4 MAY 2019 AT 14:24

तुम काम करते हो (व्यंग्य)
(अनुशीर्षक में पढ़े)


-


15 JAN 2020 AT 20:40

जो मिली सत्ता, तो राज करेंगे,
नहीं तो फिर आवाज करेंगे..
छोटे अधिकारी हो, बाहर जाओ,
अब 'कुर्सी के कीड़े' इलाज करेंगे..
©drVats

-


18 AUG 2020 AT 14:19

बेरोजगारी टैग हटाने के मौके दे दो,
हम कबसे हैं तैयार हो बेकार बैठे,
ए सियासत करने वालो!
हमें भी सरकारी नौकरी करने के सुअवसर दे दो।

-


25 MAR 2021 AT 18:46

शमा - परवाना
(Read in caption)

-