QUOTES ON #VOTECHORI

#votechori quotes

Trending | Latest
18 AUG AT 21:51

मैं हताश मैं परेशान हूं, मैं देश का सम्मान हूँ l
मैं किसान,मैं मतदाता, मैं हिंदुस्तान हूं ll
साहब मेरे अधिकार का गलत इस्तेमाल किया गया l
मैं एक था,मत मेरा कई जगह दिया गया ll

मैं शिकायत करता हूं मेरी सुनवाई करो l
हमें जो मिलना चाहिए था उसकी भरपाई करो ll

ONE NATION-ONE ELECTION तो अच्छा है l ONE NATION-ONE TAX पर भी चर्चाएं करो ll

"रोड़-बेंची,ज़मीन-बेंची"
"सड़क-बेंचा,आसमान बेंचा"
रेल-बिका>>>>जहाज-बिका l
मेरे हिस्से का हिंदुस्तान बिका l l

भूखा था तो चोरी की बर्बाद न मेरे ख़्वाब करो l
Mylord देश की चोरी का भी हिसाब करो ll

ना बीजेपी, ना कांग्रेस, ना है कोई समाजवादी
बारी-बारी से हुआ शोषण भारत माँ का,
लगाया फंदा,घोटा गला, आवाज़ उसकी दबा दी ll

धर्म क्या है? जाति क्या है? भाषा कौनसी बोलता है?
कपड़ो से पहचानो उनको तू हिन्दू? वो मुसलमान?
क्या यही है हमारा भारत महान ?
क्या यही है हमारा भारत महान ?

-


30 AUG AT 22:42

जो भी आया देश चलाने,
वो खून का हिसाब मांगने लगा,
कभी धर्म के नाम पे
कभी जाति के नाम पे,
पूरा देश बाँटने लगा,
बेरोजगारी कहाँ बेघर हुई,
महँगाई कहाँ सीमा चढ़ी,
इसका दस्तावेज हर जगह घूमने लगा।

-


8 SEP AT 0:38

मद्द-ए-नज़र

नामो-निशान सबको मिटाकर नफ़रत सज़ा दी गई,
इल्म और अदब के चराग़ बुझा दिए गए, वतन में अँधेरा कर दिया गया,
ताकि जनता कुछ न देख पाए,
मगर एक रौशनी दी जिससे जनता को आस मिले,
पर वो पूरा आसमान नहीं, बस एक रोशनदान है।

-


22 AUG AT 12:44

वोट 🗳️ चोरी छुपाने के लिए
कुत्तो का सहारा कौन लेता हे यार
जबकि उनके पास वोट का अधिकार ही नहीं होता।

-


22 AUG AT 12:15

कुछ जरूरी मुद्दे.....

बेरोज़गारी की मार से टूटा है नौजवान,
ख़्वाब आँखों में हैं, मगर खाली हैं हाथ-पाँव।

-



अंततः यह तो पता चला कि भारत के लोग
शराब की एक बोतल में अपना वोट नही देते

-