Armaan Bhati   (Armaan)
114 Followers · 40 Following

Hard business type
Joined 6 April 2018


Hard business type
Joined 6 April 2018
22 AUG AT 12:44

वोट 🗳️ चोरी छुपाने के लिए
कुत्तो का सहारा कौन लेता हे यार
जबकि उनके पास वोट का अधिकार ही नहीं होता।

-


6 AUG AT 15:16

अगर आप ग़लत को ग़लत नहीं कह सकते
तो
आप ग़ुलामी के पहले दर्जे पर हो।

-


20 JUL AT 13:37

अगर पता चले कि
कल क़यामत हे तो

रातों रात मुसल्ले
महंगे हो जायेंगे।

-


30 JUN AT 19:01

और जो हुआ कुछ इन
साँसो के दरमियाँ

एक वजूद भी तो हे
ज़िन्दगी के लिए

-


30 JUN AT 11:22

एक सच सोचु
एक सच्चा बरबाद करु

एक झूठ बुनू
एक झूठा आबाद करु

एक हर्फ़ लिखु
एक दास्तान याद करु

एक साँस लू
या पूरी जिंदगी कुर्बान करु।

-


27 APR AT 21:33

इस जलते मौसम में किसने कहा
मोहब्बत रुलाती हे
मैंने तो ग़रीबी देखी हे
कमबख़्त उम्र का भी
लिहाज़ नहीं इसको।

-


13 APR AT 10:47

जिस मुल्क में दो वक्त की
रोटी के लिए परदेश जाना पड़े
वहाँ आज़ादी के लिए स्टेटस लगाना
हमारे नस्ल की तौहीन हे।

-


30 MAR AT 12:28

एक ऐसा क़र्ज़ हे जो में अदा कर ही नहीं सकता,

में जब तक घर ना लौटू
मेरी माँ सजदें में रहती हे।

@मुन्नवर राणा साब

-


28 MAR AT 18:27

मदद करना सीखो
फायदे के बग़ैर।

मिलना जुलना सीखो
मतलब के बग़ैर।

तमीज़ से चलना सीखो
गुरूर के बग़ैर।

ज़िन्दगी जीना सीखो
दिखावे के बग़ैर।

-


23 MAR AT 10:56

जहन्नुम के इंतज़ाम में उलझा रहे रात दिन,
और दावा कर रहा ही कि
जन्नत में जाएगा।

-


Fetching Armaan Bhati Quotes