QUOTES ON #VISHNUSAXENA

#vishnusaxena quotes

Trending | Latest
29 MAY 2020 AT 12:52

इस कदर आख़िर क्यो बैठे हो तुम,
क्या जमाने के सताए बैठे हो तुम।
जमाने का क्या है ये बदल जायेगा,
फिर क्यो मुंह छिपाए बैठे हो तुम।

-


20 AUG 2020 AT 17:54

कल मुझे राह में चाँद मेरा मिला
दूधिया दूधिया सा बदन हो गया,
कुछ ना मैने कहा कुछ ना उसने कहा
भारी बोझिल सा ये मेरा मन हो गया

-


3 MAY 2020 AT 19:18

💛
मेरी उदास पड़ी जिंदगी में आस क्यों दिया
साथ देने जीवन भर मुझे विश्वास क्यों दिया
काट लेते भले जिंदगी झोपड़ी में अकेले
तुम दिल में अपने रहने को आवास क्यों दिया

-


23 MAY 2020 AT 20:09

एक दिन राहों से राहगीर ने कहा,
मिल के रहते हो कैसे हर एक हाल में।
राह बोला हम रहते हैं मिलकर इसलिए,
कभी रुकावट न आये तेरी चाल में।।

-


19 MAR 2020 AT 6:11

लो हो गया सवेरा ,पलके मसल के देखो
मंज़िल तो सामने है , बाहर निकल के देखो।
सागर उतावला है नदीया समेटने को ,
थोड़ा हम मचल के देखे थोड़ा तुम मचल के देखो।।

-विष्णु सक्सेना

-


18 MAR 2022 AT 16:09

हमें कुछ पता नहीं है हम क्यों बहक रहे हैं,
रातें सुलग रही हैं दिन भी दहक रहे हैं..
जब से तुमको देखा, हम इतना जानते हैं...
तुम भी महक रहे हो, हम भी महक रहे हैं।

-


15 MAR 2020 AT 22:24

रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा
एक आई लहर कुछ बचेगा नही
तुमने पत्थर सा दिल हमको कह तो दिया
पत्थरो पर लिखोगे मिटेगा नही...

क्या खूब गीत लिखते है
Sir dr. Vishnu Saxena ji

-


5 FEB 2022 AT 20:39

आँख खोली तो तुम रुक्मिणी सी लगीं
बन्द की आँख तो राधिका तुम लगीं!
जब भी सोचा तुम्हें शांत एकांत में,
मीरा बाई सी एक साधिका तुम लगीं!

कृष्ण की बाँसुरी पर भरोसा रखो, 
मन कहीं भी रहे पर डिगेगा नहीं।

रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा,
एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं।

तुमने पत्थर सा दिल हमको कह तो दिया,
पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं।

© आद. डा. विष्णु सक्सेना जी

-