हर शख्स के कुछ अपने राज़ होते हैं
मोहब्बत के क़िरदार पर अक्सर दाग होते हैं..-
माना कि अभी मुझे जानने वाले कम है पर जितने जानते हैं सब मे दम है👍👍
मैं 3... read more
आज फिर तुम्हें याद किया
तुमको पता चला क्या
रात भर जागा हू मैं
तुमको नींदों में मैं मिला क्या
ख़यालो के सहारे तुमसे मुलाकात की
तुम्हारी तस्वीरों के जरिए तुमसे बात की
तुम्हे मैं याद आता हूं आता हूं न
इसी ख्याल में कट जाता है मेरा दिन भी और रात भी
तुमने कहाँ मैंने मोहब्बत का रिश्ता तोड़ दिया
ज़बाब दो मोहब्बत है तुम्हें तो तुमने क्यों बात करना छोड़ दिया
-
एक बात में छिपी होती है कई बात
अक्सर चुभ जाती है लोगो को सही बात
सब जानते है जो मुझको अखरती है
हसकर करते है बार बार लोग वही बात
सबको बस कहना मुझको सुनना भी आता है
और सबसे अलग करती है मुझको यही बात
चौक जाएंगे वो मुझको वँहा देख कर
अभी हवा लगती है जिनको मेरी कही बात-
तेरी आँखों का काजल
तेरे सीने का धड़कता दिल
और तेरे होठ के पास वाला वो तिल
तेरे झुमके तेरे पावँ की पायल
तेरे बदन की गंध
और तेरे इत्र की सुगंध
तेरी नागिन जैसी चाल
हवा में लहराते तेरे खुले बाल
तुझसे सवाल तो करते होंगे
कैसा है वो कैसा है उसका हाल..…
-
मन करता है कि पलट जाऊं
आवाज दु उसको , उसपर हक़ जताऊं
डाटू उसे और फिर लिपट जाऊं
हां करता है मन की पलट जाऊं-
की खुद से बात करो इस बारे में
लोगों के चर्चे हैं अखबारों में..-
महफ़िल कर दिया जब खयालों के संग तुम पास आई
मानो बंजर जमी पर जैसे बरसात आई
यादें संभाल कर रखा हु पल पल की मैं
सब कुछ सब सब सब भूल बैठा जब तुम्हारी याद आई.-
Some pain gives you only pain but some pain gives you strength..
-
एक तो ख़्याल आया ऊपर से ख़्यालों में वो
लबों पे मेरे सवाल आया और फिर से सवालों में क्यों..-
ज़ुबान हमारे पास भी है और हम भी लोगो की ख़बर रखते हैं
जानने वाले हमारे भी बहुत है मगर हम थोड़ी किसी के कान भरते है...-