HIMANSHU PANDEY   (हिमांशु "शांत किरणें")
585 Followers · 2 Following

read more
Joined 3 June 2019


read more
Joined 3 June 2019
22 JUL 2022 AT 22:06

हर शख्स के कुछ अपने राज़ होते हैं
मोहब्बत के क़िरदार पर अक्सर दाग होते हैं..

-


1 DEC 2021 AT 21:39

आज फिर तुम्हें याद किया
तुमको पता चला क्या

रात भर जागा हू मैं
तुमको नींदों में मैं मिला क्या

ख़यालो के सहारे तुमसे मुलाकात की
तुम्हारी तस्वीरों के जरिए तुमसे बात की

तुम्हे मैं याद आता हूं आता हूं न
इसी ख्याल में कट जाता है मेरा दिन भी और रात भी

तुमने कहाँ मैंने मोहब्बत का रिश्ता तोड़ दिया
ज़बाब दो मोहब्बत है तुम्हें तो तुमने क्यों बात करना छोड़ दिया

-


10 OCT 2021 AT 11:15

एक बात में छिपी होती है कई बात

अक्सर चुभ जाती है लोगो को सही बात

सब जानते है जो मुझको अखरती है

हसकर करते है बार बार लोग वही बात

सबको बस कहना मुझको सुनना भी आता है

और सबसे अलग करती है मुझको यही बात

चौक जाएंगे वो मुझको वँहा देख कर

अभी हवा लगती है जिनको मेरी कही बात

-


17 SEP 2021 AT 19:07

तेरी आँखों का काजल
तेरे सीने का धड़कता दिल
और तेरे होठ के पास वाला वो तिल
तेरे झुमके तेरे पावँ की पायल
तेरे बदन की गंध
और तेरे इत्र की सुगंध
तेरी नागिन जैसी चाल
हवा में लहराते तेरे खुले बाल
तुझसे सवाल तो करते होंगे
कैसा है वो कैसा है उसका हाल..…

-


22 AUG 2021 AT 13:24

मन करता है कि पलट जाऊं
आवाज दु उसको , उसपर हक़ जताऊं
डाटू उसे और फिर लिपट जाऊं
हां करता है मन की पलट जाऊं

-


21 AUG 2021 AT 15:27

की खुद से बात करो इस बारे में
लोगों के चर्चे हैं अखबारों में..

-


3 AUG 2021 AT 20:06

महफ़िल कर दिया जब खयालों के संग तुम पास आई
मानो बंजर जमी पर जैसे बरसात आई
यादें संभाल कर रखा हु पल पल की मैं
सब कुछ सब सब सब भूल बैठा जब तुम्हारी याद आई.

-


22 JUL 2021 AT 20:45

Some pain gives you only pain but some pain gives you strength..

-


9 JUL 2021 AT 21:44

एक तो ख़्याल आया ऊपर से ख़्यालों में वो
लबों पे मेरे सवाल आया और फिर से सवालों में क्यों..

-


26 JUN 2021 AT 16:45

ज़ुबान हमारे पास भी है और हम भी लोगो की ख़बर रखते हैं
जानने वाले हमारे भी बहुत है मगर हम थोड़ी किसी के कान भरते है...

-


Fetching HIMANSHU PANDEY Quotes