Paid Content
-
Gopal Shukla
(Gopal shukla)
530 Followers · 1.0k Following
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।
Joined 21 September 2019
8 MAY 2022 AT 10:41
न जाने सभी ने माँ के बारे मे क्या क्या लिखा है,
मैंने माँ की परिभाषा के आगे सिर्फ माँ लिखा है.....-
18 AUG 2021 AT 7:24
किसी के सपने पूरे होते है कोई भूखे पेट सोता है
ये रात है जनाब यहां ऐसा ही होता है........-
18 MAY 2021 AT 7:32
दिन का चैन रातों का सुकून हो तुम
असंभव को संभव कर दे वो जुनून हो तुम
-
9 MAY 2021 AT 9:48
उन्होंने कहा अपनी ज़िन्दगी के बारे में कुछ लिखो
मैंने सिर्फ़ 😍मां😍 लिख दिया-
17 FEB 2021 AT 19:17
मोहब्बत का असली इम्तहान अभी बाकी है
बातें तो बहुत हुई मगर वो बात अभी बाकी है
मौसम तो बहुत आये गये प्यार के
मगर प्यार की वो बरसात अभी बाकी है-
28 OCT 2020 AT 19:13
अभी अचानक एक अरमान आया है
लगता है दिल का कोई फरमान आया है
मंजिल का रास्ता अब है तो उधर से ही
जिधर सब कह रहे हैं कि तूफान आया है-