CS_GuRu  
214 Followers · 35 Following

read more
Joined 2 January 2020


read more
Joined 2 January 2020
30 SEP 2022 AT 10:23

🧡
खुद को कहीं ले जाने की कोशिश में हूं
अपना दिल बहलाने की कोशिश में हूं

मुझे मालूम है मेरे लिए ये आसान नहीं
फिर भी तुम्हें भुलाने की कोशिश में हूं

लग रही गमनुमा यहां हर एक फिज़ा
मैं फिर भी मुस्कुराने की कोशिश में हूं

दम घुट रहा है इस भीड़ में अब मेरा
कहीं दूर अकेले जाने की कोशिश में हूं

तुम्हारे काजल से भी काली बन कर घटा
खुद को कहीं बरसाने की कोशिश में हूं

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

@CS_GuRu_❤️

-


26 SEP 2022 AT 22:49

जानते हो तुम मेरे लिए कौन हो
बताओ भला फिर भी तुम मौन हो

-


14 APR 2022 AT 21:51

❤️

समय से पहले दिन ढल गया तो हम क्या करें

पत्थर सा ये दिल पिघल गया तो हम क्या करें

कभी सोचा न था, तुमसे कुछ इस तरह मिलेंगे

पर सीढ़ियों पे पैर फिसल गया तो हम क्या करें

हमने भी तुमसे की थी बड़ी शिद्दत वाली दोस्ती

पर दोस्ती प्यार में बदल गया तो हम क्या करें

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

-


9 APR 2022 AT 19:18

❤️

तुम रूठे तो रूठा-रूठा लगता क्यों संसार है

सस्ता है यहां सब दुनिया में महंगा तेरा प्यार है

देख लो उठा के नज़र कहीं किसी को तुम गोरी

उससे बड़ा नहीं इस दुनिया में कोई कर्ज़दार है

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

-


5 SEP 2021 AT 18:09

अब बादल तुम्हें याद करके रोता नहीं
बरसात करके ये ज़मीं भिंगोता नहीं
रूठूकर मैं खुद से खुद को मना लूं
पर तुम्हें मनाना अब मुझसे होता नहीं
💔

-


28 AUG 2021 AT 12:39

#cgpolitics
पप्पू के समक्ष बाबा को रोना पड़ा
साहू चक्कर में सिल्वर खोना पड़ा
गोल्ड की तलाश में गए थे दिल्ली सिंहदेव
ब्रॉन्स मेडल से फिर संतुष्ट होना पड़ा
💔

-


22 AUG 2021 AT 13:06

Happy rakshabandhan
कर लेना बहना तुम लड़ाई अपने भाई से
पर डांट पड़े तो तुम ही बचा लेना माई से
छूटती है तो छूट जाए चाहे ये दुनिया
पर राखी कभी न छूटे भाई की कलाई से
❤️

-


17 AUG 2021 AT 19:55

देखाे ये आँखें अपनी नींद खोने लगी है
याद करके अपनी पलकें भिगोने लगी है
आंखों में बसी है जो तस्वीर तुम्हारी
लगता है आंसुओं से अपने धोने लगी है
💔

-


26 JUN 2021 AT 13:16

💛
कब तक मैं कहूं तुम भी कुछ कहो
लग रही दुनिया गूंगी ऐसे न चुप रहो
झूल रही हो हर पल क्यूं मेरी आंखों में
पी रखा हूं मैं ही या नशे में तुम हो

-


20 JUN 2021 AT 11:46

💛
खुश देखना बच्चों को होता है सदा इरादा
पिता प्रेम दिखाता कम, निभाता है ज्यादा
(अनुशीर्षक से पढ़े )

-


Fetching CS_GuRu Quotes