जय रक्तवीर।🙏
-
जब जोड़ियाँ ऊपर वाला बनाता हैं तो नीचे वाले कमीशन (दहेज) क्यो लेते हैं 🤔🤔😂
-
जिंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर , जान देने की रुत रोज आती नहीं।
हुस्न और इश्क दोनों को रुस्वा करे , वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं ।।
-कैफ़ी आज़मी-
बहुत से साँप से यहाँ जो हम सबको घेरे हुये।
तेरे मुँह पे तेरे हुये और मेरे मुँह पर मेरे हुये।।-
यदि सच को सच की तरह कहा जा सकता है।
तो सच को सच की तरह सुना जाना चाहिए।।
:- देवी प्रसाद मिश्र-
लो हो गया सवेरा ,पलके मसल के देखो
मंज़िल तो सामने है , बाहर निकल के देखो।
सागर उतावला है नदीया समेटने को ,
थोड़ा हम मचल के देखे थोड़ा तुम मचल के देखो।।
-विष्णु सक्सेना-
गरबा ही एक कार्यक्रम है जिसमे इतनी सारी लड़किया दूसरे के इशारे पर नाचती दिखाई देती है 😀😂
-
जमाने से शिकायत के अल्फ़ाज़ क्या कहने।
काँटे चुभ रहे हैं पाँव में तो जूते खुद ही पहने।।
-
कहने को तो सब अपने है ,
कभी लगता हैं सब सपने हैं
हार कर न बैठ यूँ जीवन मे
यही संघर्ष के किस्से तो छपने हैं-