विरासत में मिली सम्पत्ति पर राज करने वाले से
ज्यादा अमीर होता है!
अपने दम पर दो रोटी कमाकर खाने वाला-
इन धुएं को कैद कर लो बादल बनने जा रहे है .
वो बेवफ़ा आशिक़ अब वफा करने जा रहे हैं ।
रौशनाई की राह में रुकावट आंधियां तो हैं
अब चराग भी तूफानों को सहने जा रहे हैं ।
जरा गम देखो सहरा के साथ कोई रहता नही
मिटाने फिराक उनका हम वहीं रहने जा रहे हैं ।
क़िस्मत ने हमे विरासत में जैसे गम ही तो दिया हैं
हमसे पूछे जनाब कैसे जिंदगी को सहते जा रहे है ।
उनके तसव्वुर में खोए हैं कुछ इस कदर हम
चक्कर में उनके नई कहानी बुनने जा रहें हैं ।
-
विरासत में सिर्फ़ ज़मीन मिल सकती है,
आसमान अपने हिस्से का खुद बनाना पड़ता है।-
युही सारी विरासत बेच दी देखते देखते
की बाप ने कुछ दिया नही कहते कहते
सारे खानदान को आपस में लड़ा दिया
अपने अहं में बड़ा आदमी बनते बनते-
एक चराग़,एक किताब और एक उम्मीद की विरासत...
उस के बाद तो जो कुछ है, वो सब अफ़्साना है...!
-
विरासत में हर-बार खेती जागीर और सोना-चांदी ही नहीं मिलते, कई बार जिम्मेदारियां भी मिलती है|........ 👣
-
ऐ ज़िंदगी तू रिश्र्वत ना दे मुझे उनसे बिछड़ने के लिए
मैंने विरासत में ये सांसें उनके नाम कर दी हैं।।-
Mohabbat virasat se nhi milti ,
Mohabbat kismat se milti hai...💝
-