पत्नी को पीहर में अगर पति का फ़ोन ना आए की कोनसी चीज कहाँ रखी है तो समझो की वो औरत भाग्यशाली है 😝😝
-
मेरी चयनिका सारी यही है ...
दिल की बातें सारी यही है ...
Yourqoute घर है मेरा ...
म... read more
आत्मा का सफ़र बहुत अजीब है
साथी जीतने अच्छे होंगे
सफ़र उतना ही मुश्किल होगा ..
-
इज़्ज़तदार पुरुषों को
बेशर्म स्त्रियां बहुत भाती हैं ।
बेशर्म स्त्रियों को
इज़्ज़तदार पुरुष … ।।
-
“सब एक है और सब में एक है”
द्वैत से अद्वैत तक का सफ़र ही जीवन का लक्ष्य है
-
वर्तमान पर ही भविष्य सुनहरा लिखा जाता है ,
कुशासन का जवाब वोट से ही दिया जाता है ॥
चुप रहने से किसे क्या हासिल हुआ है आज तक ,
स्वर्णिम युग का आग़ाज़ क्रांति से ही किया जाता है ॥
-
तुम क्या निकलोगे,
ऐब मेरी खूबसूरती से....
तुम्हारी सुंदरता में,
मेरा यौवन कुर्बान हुआ है..।।
-
जीवन बसंत संग खिलता रहे
पुष्प गुच्छ ये हंसता रहे
जीवन के हर मुश्किल क्षण मैं
एक दूजे का संबल मिलता रहे..।।
हर पल ऐश्वर्य आनंद रहे
प्रफुल्लित जीवन उपवन रहे
इस वट वृक्ष की छांव में
हम नन्हे पौधे बढ़ते रहे..।।
जन्म जन्मांतर साथ रहे
जब तक अम्बर मैं सूर्य रहे
स्वर्ण,हीरक सभी जयंती
हंसते गाते मनती रहे...।।
-