हमने भी बदल दिए जिंदगी के उसूल.
अब जो याद करेगा, बस वही याद रहेगा..-
, हमारे ज़ुबां के पक्के है...
जहां आंच आए उसूलों पर हमारे,
तो हम लड़ते भी सबसे है...
जो बात निकल जाए लफ़्ज़ों से हमारी,
फिर तो हम, वादों के पक्के है...
जान दे कर भी उसूलों को निभाएंगे,
हमारे सिक्के उसूलों के पक्के हैं......
-hitesh undre
-
अपने
प्यार का तो
एक ही उसूल है
प्यार हद से ज्यादा
नफरत उससे भी ज्यादा-
उम्र उसूल की मोहताज़ नहीं होती,
ये तब जाना,
जब उन नन्हे हाथों ने मुफ्त की रोटी नहीं ली....
©Devika parekh
-
Ishq ki kitaab ka usul hai
Janab...
Mud kar dekhoge
Toh mohabbat maani jayagi....-
अपन के life का भी कुछ उसुल हैं...
कि हम छोटी सोच वालों के मुँह नहीं लगते..
-
जरा खयाल रखो अपने खयालों का,
हो न जाए कोई किस्सा बवालों का।
करना वही खता़ कर सको बयां जिसे
आईने से देना होगा जवाब सवालों का।
उसे नहीं है जरूरत किसी जंजीरों की
बांधा है जिसने धागा खुदके उसूलों का।-
आज कल ये इश्क़ मोहब्बत का उसूल कुछ ऐसा है ...
लोग हवस को प्यार का नाम देते है
और कुछ ऐसे भी दरिंदे है जो जिस्म के भूखे है ।
- सुहास घोके-