Deepak Singh Rathore   (your_comrade_07)
1.4k Followers · 329 Following

deepaksinghrathore215@gmail.com
Joined 16 April 2018


deepaksinghrathore215@gmail.com
Joined 16 April 2018
25 APR 2024 AT 20:30

Story of 29 feb.. First Meet ❤

सोचा था जब मिलोगे तो बातें तमाम होंगी।
जो कुछ भी महसूस किया है तेरे लिए,
वो सब बयां होंगे।
तुमसे मिलने के ख्याल से सोये ही नहीं रात भर,
सोचते रहे।
तुम मिलोगी तो ये कहेंगे।
तुम मिलोगी तो वो कहेंगे।
निहारेंगे बस तुमको जी भरकर।
नहीं पता था जब सामना होगा मेरी निगाहों का, तेरी निगाहों से,
तो ये अधर मेरे खुल न पाएंगे।
जो सोचा था तेरे लिए,
वो कह ना पाएंगे।
निगाहें तो बात कर रही थी मेरी, तेरी निगाहों से,
मगर लव खामोश रहकर थरच रहा रहे थे।
मानो कहना तो बहुत कुछ चाहते,
मगर कह नहीं पा रहे थे।
खामोशी ही हम दोनों के बीच के फासलों को मिटा रही थी।
बिना कुछ कहे सुने ही
मैं तेरा होने जा रहा था ।
निगाहों से निगाहों का, अधरो से अधरो का
मिलन फिर कुछ इस तरह हुआ, भूलकर सारे जहां को फिर,
मैं तेरा हुआ और तू मेरी हुई।

-


13 MAR 2024 AT 1:32

जब कहा आपने अपने अल्फाज़ में
अपनी मोहोब्बत पे कुछ लिखो तो
क्या लिखूं किसपे लिखूं
ये मुश्किल हुई मुझको लिखने में तो
लिखा बस इतना ही कि
हसरत होती है कि तुम हो तो...

किसी तरफ भी करवट लूं तो
हसरत होती है कि तुम हो तो...
देर रात जब नींद खुले तो
हसरत होती है कि तुम हो तो...

मुझको कंधे से थामे पूछो पानी को
जो मैं ना में सिर हिलाऊं तो कहो
अच्छा इधर आओ तो
मेरी बाहों पे सर रखो
और आराम से सो जाओ तो

हसरत होती है कि तुम हो तो....

-


11 MAR 2024 AT 20:48

माना छुवन मिलती नहीं उसकी
पर धड़कने मुझसे जुदा नहीं उसकी
आंखें जो बंद करता हूं तो
हंसी की गूंज सुनाई दे जाती है उसकी

नजर से दूर सही वो
दिल के पास तो है वो
किसी और कि नहीं
मेरी जान तो है वो

भौतिक या क्षणिक नहीं
भावनाओं से मुझसे जुड़ी हैं वो
इस नापाक से हो रहे जमाने में
मेरी पाक मोहब्बत है वो

गुरुर होता है खुद पर मुझको
कि मेरी.. बस मेरी ही जान है वो
इस नापाक से हो रहे जमाने में
मेरी पाक मोहब्बत है वो

-


11 OCT 2021 AT 21:53

हर रोज़ सुनाया जाता हूँ, जाने मैं कैसा किस्सा हूँ...??

मेरे हिस्से में कुछ भी नहीं, फ़िर भी मैं तुम्हारा हिस्सा हूँ...!!!!

-


13 SEP 2021 AT 0:13

आज के दिन तुमने पहली बार दुनिया देखी थी,
समझ नही आता तुम खुशनसीब हो या हम सब❤️

-


13 SEP 2021 AT 0:06

उसकी एक हसीं पर
मैं अपनी सौ जिंदगियाँ लुटा दू ,
ऐ खुदा तू उसे हमेशा खुश रखना,
जिसकी खुशी के लिए मैं ज़मी को भी आसमाँ से मिला दू,
उसकी जिंदगी का हर एक दिन खूबसूरत ही बनाना
जिसके लिए मैं अपना सारा चैन गवां दू,
उसकी जिंदगी महकती रहे हैं तेरे आशीर्वाद से,
जिसके जन्मदिन के अवसर पर मैं तुझसे उसकी लंबी उम्र मांगू।

❤️ SHIVAA ❤️
💓Happy Birthday Dear💓

-


23 AUG 2021 AT 22:36

सीख नहीं पा रहा हूं
मीठे झूट बोलने का हुनर,
कड़वे सच से ना जाने हमसे कितने लोग रूठ गए😞

-


23 AUG 2021 AT 22:26

मुझे दोस्ती में भी तीसरा बर्दाश्त नहीं,
और तुम मोहब्बत की बात करते हो..!! 🖤

-


16 AUG 2021 AT 12:36

बस मुझे इतना बता दो क्या चाहते हो
सच में दोस्ती है या बस वक्त बिताना चाहते हो

-


15 AUG 2021 AT 7:48

कर न सकों हिफाज़त तो खरीदना नहीं,

लहरा कर फिर तुम तिरंगा🇮🇳 यूँ फेकना नहीं..!! 🙏

-


Fetching Deepak Singh Rathore Quotes