सबका जीवन मगलमय हो करना माँ उपकार
विपदा हरो हे !जगदम्बा सुखी रहे संसार.......,
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें आप सभी को 🙏🙏❤️❤️❤️-
किसीके उपकार को कोई उपहार न समझना,
कि समय-समय पर याद दिलाते रहेंगे लोग !!-
है,
मन ने मेरे ,
कि चेहरे की सुंदरता ही लाज़मी नहीं,
उर में पवित्र भावो का होना भी लाज़मी,
ज़िन्दगी के सफ़र को और सुहाना बनाने को,
एक विश्वाश है,
प्रकृति की शक्ति में,
की ये बढ़ा उदार हैं,
मेरी मृत्यु के बाद भी मुझे पनाह देगा अपनी गोद में...
-
जितना भी हमारे लिए किया,
हम पर उपकार रहेगा तुम्हारा
तुमसे भला शिकायत क्यों होगी हमें
तुमने तो अपनों से मिलवाया है
हमारा साथ छोड़कर,
तुमने तो खुद पर विश्वास करना सिखाया है
हमारा विश्वास तोड़कर,
खैर, जितना भी हमारे लिए किया,
हम पर उपकार रहेगा तुम्हारा-
पोचाया तुमने हमको बोहोत उपर
बोहोत उपकार हैं तुम्हारे हम पर
कैसा करेंगे हम इस का बदला पूरा
पर दुआ करते हैं मिल जाए तुमे प्यार अधूरा-
Ek upkaar tumne mjhpar bhi kia hai
Mere lie apna sansaar jo diya hai
Ek upkaar mere dil par bhi kia hai
Ise apna sath jo diya hai
Ek upkaar meri rooh par bhi kia hai
Ise jo tumne chooh liya hai
Ek upkaar mere maa baap par bhi kia hai
Unke jigar ke tukde ka hath jo thaam liya hai
Ek upkaar meri duaaoo par bhi kia hai
Unhe mukkamal hone ka rasta jo diya hai-
बर्बादियों का ये सिलसिला,
शायद थमा नहीं हैं,
बेगुनाह तो नहीं हूं मैं,
पर कोई गुनाह मैंने किया नहीं हैं.....!-
जीवन में
परिस्थितियाँ
कैसी भी हो
अपने उपकार का भान,
कभी किसी को नहीं कराना चाहिए।
👇【Read Caption】👇-
"उपकार"
कीतना भारी शब्द है ना, मानो भुकंप के तरहा
एकबार जो आया जीवन मे, तो..
स्वाभिमान, आत्मसम्मान, मन-मरजीयां जैसे,
खूबसूरत ईमारतों को मसल कर,
मिट्टी के नीचे कहीं दफना देता है।।
-
हाइकु उपकार
****
परोपकार
अति उत्तम धर्म
जीवन मर्म
रक्षा का भार
सेना का उपकार
करें आभार
निर्मल धार
नदी का उपकार
जीवनदायी
दाता अपार
प्रकृति उपकार
जीवन सार
माँ पिता प्यार
ईश्वर उपकार
खुशी अपार-