QUOTES ON #UNTOLD_WORDS

#untold_words quotes

Trending | Latest
5 AUG 2019 AT 15:00

नज़र जो पड़ी पानी में अपनी,
दर्द-ए-मुहब्बत का क़तरा
हल्की सी लहरों को जगा गया।

-


30 JAN 2021 AT 10:22

लगता है ये मौसम भी हमसे खफा हो गया है ,
तभी तो तेरे जिस्म को छू के आने वाली हवाओं ने
अपना रास्ता बदल लिया है !

-


7 MAY 2019 AT 23:07

अधूरे अल्फ़ाज़ अक्सर सवालों के जवाब ढूंढते हैं!

-


18 MAY 2020 AT 16:36

धुंआ पहले क्या कम था तेरी यादों का
तूने मैसेज करके फिर आग लगा दी।

-


25 OCT 2020 AT 13:28

अपना भी एक उसूल हैं,
"सवाल" जिस भाषा में करोगे
"जबाब" भी उसी भाषा में
मिलेगा..||

-


7 JAN 2019 AT 12:49

मैं बात करता हूँ चाय की
वो बात करती है मयखाने की

मैं लड़का हु गरीब सा
वो लड़की है नवाबों की।

-


12 JUN 2019 AT 23:20

""..अजीबो गरीब है मेरी तलाश भी..
जवाबों की किताब में, सवाल ढूंढती हैं..!!""

-


2 JUN 2021 AT 9:42

ब्याह के दिन

उसे दुल्हन बनाया जायेगा मुझे खूब रुलाया जायेगा
सिसकियों को न समझकर उसका हाथ कहीं और थमा दिया जायेगा

फिर धीमे धीमे से थामते हुए उंगलियो को कसके दबाया जायेगा
एक तरफ वालिदैन के छूटने का दुःख ऊपर से मेरा नाम याद आयेगा

इतना सितम होगा तो अश्को का वजन बढ़ जायेगा
यक ब यक धड़कने बढ़ जायेगी दिल बैठ सा जायेगा

जब तुम्हारे कदम बढ़ेगे नए घर की जानिब
मैं और तेरा कुनुबा चीख के रह जायेगा

आखिर मे नज़र फेर कर देखना पीछे
एक शख्स आया था घर पहुुंचेगा या राह मे मर जायेगा

-


26 FEB 2020 AT 21:27

Untold Words

Stop keeping them confined.
Those untold words of your mind.
Let them flow and unwind,
The mysteries they bind.
They are precious and one of a kind.
They may change the path of mankind.
Stop thinking about the consequences, just unwind.
Those untold words of your mind.

-


19 FEB 2020 AT 20:36

Meri bestie

Bestie h woh meri
Pr phote dusro k shaath lagaati h
Apna mujhe kehti h
Magar secrets dusro KO batati h
Jb bhi m gusaa ho jati hu
Toh mujhe chod dusro se batlati h
Pehle toh baat baat pr mna leti thi mujhe
Magar ab har baar ignore kr jati h😏
Badla badla uska nature ho gaya h🤔
Sayad use bhi pyaar ho gya h
Lekin use m yhi khna chati hu
Pyar vyar sb bekaar h
Kaam ata hamesha yaar h
Jo hame chodkar jayoge bda pachtaoge bda pachtaoge🤣🤣😘😘







-