मेरे ना रहने पर लौट आओगी ना
आखरी मर्तबा देखने को
मेरे चेहरे से कफन उठाओगी ना
ये मेरी मोहब्बत है इसे मत ले जाओ
मेरे जनाज़े को पकड़ कसके चिल्लाओगी ना
जो उठा रहे होंगे मुझे कंधो पर
तुम उनसे उलझ जाओगी ना
मुझे दुनिया से जाता देख
तुम पीछे भागती चली आओगी ना
जब दफना के आ गए होंगे लोग
तुम मेरी मां से लिपट कर बहुत रोओगी ना
-
101%
Thank you for visiting my profile
क... read more
weeping silently is better than to share the pain, still hold the person is great power of real man
-
दुप्पटे को तुम हमेशा कंधे पर डाल रखना
मैं खुश हूं बहुत तुमसे ,ना इसका मलाल करना
बेहद खुशी हुई कहां से लफ्ज़ लाऊं
जब तुमने कहा था हमसे अपनी मां का ख्याल रखना-
वो लड़का क्या किसी और से बात करेगा
जिसको घर की जिम्मेदारी ने जकड़ रखा है-
जीवन में हर ख्वाहिश को कम करना पड़ता है
बच्चे रहे मुस्कुराते हैं मां को भूखा रहना पड़ता है
हम जीवन के उस कसमस में आकर बैठे हैं
जब सबकी खुशियों की खातिर,
खुद की खुशियां कुर्बानी करना पड़ता है-
ए खुदा कोई रास्ता दिखाओ ना
ये सही वो गलत कोई मत बताओ ना
अब नहीं मंजूर है फ़ासला कोई
ख्वाबों को सजाने वाली अब चली आओ ना-
अब पुरानी रिवायतो को ना दोहराया जाए
मियां के ना रहने पर बीवी को ना सताया जाए
ए खुदा तू अब एक मुकर्रर कानून बना
एक साथ दो रूह को निकाला जाए-
चेहरे की मुस्कुराहट क्या करूं बयां उस दिन दिल भी मुस्कुरा दिया था
तेरी आने की खबर से मैं खुश था बहुत फिर आकर बाहों में हाथ डाल दिया था
तूने मेरे पैरहन छू करके मुझे खुशबू से पुरनूर कर दिया था
जब तूने हाथ की उंगलियों में डाली उंगलियां
इस मंजर ने मुझे तेरा कायल कर दिया था
तूने लगा कर के कसके गले से मुझे
सारे गमों को दरकिनार करते हुए जन्नत में घुमा दिया था लगाकर गले जब कसके दबाया
जो सुकून मिला दुनिया में कहीं पर ना मिला था
बस एक ही गुजारिश से थी वक्त से मेरी
अब तू थम जा यहीं पर और जम जा यही पर
तुम्हें देखकर दिल ने धड़कने बढ़ा दिया था
वक्त की नजाकत को देखिए तुम्हें हमसे मिला दिया था-