क्लाइमैक्स पता पर कहानी नहीं
ज़िन्दगी भी अजब फिल्म है यार ये !!-
"Jo mil k kbhi haste the wo aaj rote hain, jo mil k kabhi kehte the ki hum tere hain, wo aaj chhoote hain."
-
“From the dreary shadows of pain,
Valiantly battling her way out,
A true “Queen”,
Gleaming with determination was reborn,
When you left me writhing in those scars...”-
औरत को आईने में, यूँ उलझा दिया गया,,
बखान करके हुस्न का, बहला दिया गया,,
न हक दिया जमीन का, न घर कहीं दिया,,
गृहस्वामिनी के नाम का रुतबा दिया गया,
चलती रहे चक्की और जलता रहे चूल्हा,
बस इसलिए औरत को अन्नपूर्णा बना दिया,,
न बराबर का हक मिले, न ही कुछ कह सके,
इसलिए इनको पूज्य देवी दुर्गा बना दिया,
यह डॉक्टर, सैनिक, इंजीनियर भी हो गई,
पर घर के चूल्हों ने इसे, औरत बना दिया,,
सोने, चांदी की हथकड़ी नकेल बेड़िया,
कंगन पायल नथनिया जेवर बना दिया,,
खुद नंग धड़ंग आदमी घूमता हैं रात दिन,
औरत की पैर क्या दिखा, उसे नंगा बता दिया,,
नारी ने जो ललकारा.. उसे दानव प्रवृत्ति का,
जिह्वा निकाल रक्त प्रिय.. काली बना दिया,,
नौ माह खून सींच कर.. बचपन जवाँ किया,
बेटो को नाम बाप का दे दिया..!!-
कभी आंखों की गहराइयों को पढ़ लिया करो सारे राज होंठो से बया नहीं होते.
-
"I would prefer to bear an untold story inside my heart than revealing it to those who are busy in asking for the happy ending which is not"
-
स्त्री आपको,
छोड़ कर जाने का फैसला,
एक पल मे नहीं करती।
महीनों वो खुद को समझाती हैं,
और जिस दिन वह तुम्हारे बिना,
खुद को संभालना और समझाना,
सीख जाती हैं।
ठीक उसी पल वह तुमको छोड़ कर,
सिर्फ खुद की हो जाती हैं..!.!.-
औरों की तरह मोहब्बत से मुखातिब हुए हम भी,
पर मेरी माँ जैसे चाहने वाला ना मिला इस जहां में।-
मुझे शराब की ज़रूरत नहीं पड़ती साहिब
तेरी बातों का नशा की काफी है
इक शुकून भरी नींद के लिये।।-