शीर्षक- हाँ!! मुझे इक आखिरी मुलाकात चाहिए ॥
तेरी बाँहों में रह कर जो पूछे थे कुछ सवाल मैंने,
आज उन तमाम सवालों के जवाब चाहिए।
हाँ!! मुझे इक आखिरी मुलाकात चाहिए॥
Read caption👇👇👇-
3 AUG 2018 AT 14:57
7 DEC 2017 AT 11:45
उसे पता था कि उसके जाने से टूट जाऊंगी मैं,
लेकिन इस क़दर बिखर जाऊंगी मुझे भी मालूम ना था।।-
3 DEC 2017 AT 14:55
कहने को तो जख्म भर गये हैं,
मगर तेरी यादों के छीटें जब पड़ते है ना
बेइंतहा दर्द होता है।।-
9 MAY 2020 AT 17:29
मासूमियत देख कर मोहब्बत की,
और कमीनापन देख के दोस्ती।
जब मोहब्बत कमीनी निकली,
तो कमीनों से मोहब्बत हो गयी।-
7 MAY 2020 AT 23:36
रातें सजाने की बातें करने वाला,
भला मेरी जिंदगी को रौशन कैसे कर सकता था?-
6 MAY 2020 AT 22:52
मैं उसे फिर से पाने की ज़हमत क्यों करती भला,
मेरे ख्वाबों का कत्ल करने से पहले
जिसने इक बार सोचा भी नहीं था।-
5 MAY 2020 AT 21:40
उसका दूर जाना कुछ यूँ फायदेमंद रहा,
कि इक हसीन जिंदगी के ओहदार हैं अब हम।-
4 MAY 2020 AT 22:46
लफ्ज़ चुभ तो बहुत रहे होंगे ना आजकल मेरे?
खैर छोड़ो! सच वैसे भी कड़वा होता है।-