वो मुस्कुरा कर गया
बंजर सी जमीन पर., 💫
सुना है परियों ने वहां पर
' इक फूल खिलाया है ' ❤
-
5 OCT 2020 AT 1:54
28 JUL 2021 AT 11:28
अभी हुं तो कर ले मशवरा किसी बात को लेकर
फिर बड़ा पश्ताओगे अधूरी छूटी मुलाकात को लेकर
मेरे चेहरे पे मत जा मेरे लहज़े में है देर तक चुप रेहना
अब जरा मेरी खामोशी को ही आज़मा लो तुम किसी सवालात को लेकर
और मुझको पसंद है मुझपे ही अंगुली करने वालें लोग सखी
बेशक तुम जब भी आओ तो आना कोई मशहला-ऐ-बगावत को लेकर
-
17 MAY 2017 AT 20:58
ऐ गाँव तेरे खलिहानों में फिरकर
मैं बिसरा बैठी शहरी बीमार दीवारें...-
11 MAY 2023 AT 11:52
इतने दिन होश में रह कर
पता चला क्या खोया हमने,
आज फिर तेरे जिस्म की
सौंधी सी खुशबू आई,
आज फिर मदहोश हो गए हम...-
6 MAR 2023 AT 15:49
दिल जिसे गा ना सका वो गीत है तू
किया जिसने मुझे अधूरा से पूरा
वो मीत है तू-
24 APR 2021 AT 2:07
जिंदगी कभी फुर्सत में नहीं मिलती हैं साहब,
उसे व्यस्तता से ढूंड कर लाना पड़ता हैं।।।-
25 APR 2023 AT 11:29
तू जब पास आता है,
जिस्म से जब मेरी रूह में उतरता है,
तब जो एहसास होता है,
मुझे तो उस एहसास से भी इश्क है...-