अगले ही मोड़ पर सुकून होगा..
चल जिंदगी थोड़ा और चलते हैं..💯-
मोमबत्ती को भी आखिर में ही पता चला
की उसे उस धागे ने ही खत्म किया
जिसे वो सीने में छुपाए रखती थी...
-
मेरे सपने में एक चहरा है,
जो तेरे चहरे से मिलता है...
मैंने देखा है कि तुम्हारे सहरे का रंग,
मेरे लहंगे से मिलता है...❣️✨-
नहीं करते हम तुम्हारा जिक्र
किसी तीसरे से..
अब तुम्हारे बारे में बात सिर्फ़
खुदा से होती है...🥰-
कहते हैं की कुदरत हर किसी को
हर हालात में जीने का हुनर सिखाती है...
जब ज़मीन पर रहने वाला कीड़ा भी रेंग कर ही आगे बढ़ता है.. तो हम तो फिर भी इंसान हैं...हम कोशिश करना क्यों छोड़ें!..-
एक नाम हर रात याद आता है,
कभी सुबह तो कभी शाम याद आता है,
सोचते हैं के कर लें दूसरी मोहोब्बत,
फिर पहली मोहोब्बत का अंजाम याद आता है...-
गलत रास्ते कई होते हैं
पर सही...
सिर्फ एक!..
इसीलिए मिलने में वक्त लगता है...
सही रास्ते चलो सही मंज़िल मिलेगी 😇✨-
इंसानियत वहीं दम तोड़ देती है जहां किसी की मजबूरी
आपके लिए तमाशा बन जाए🥺💔-
जाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी
के लिए...
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता
कौन है...-