Er. Mayur Sharma   (MAYUR SHARMA)
1.1k Followers · 3.1k Following

read more
Joined 18 December 2021


read more
Joined 18 December 2021
19 JUL AT 13:46

बेखबर हो जाता हूं करीब तेरे आता हूं
बेअसर हो जाता हूं दर्द की हद से गुजर जाता हूं

-


19 JUL AT 13:29

कुछ मौसम लुभा गया कुछ फूल नजर आगया
ये दिल ही तो था आना था जिस पर आगया

-


19 JUL AT 13:25

चाहे जितना सज सवर कर खाना बना लो
तुम्हारे खूबसूरती के गुण खाने में नहीं मिलने वाले
हम तुम्हे चख कर खाने का अंदाजा नहीं लगाने वाले

-


28 JUN AT 13:45

कभी कोई सवाल समझ आता नहीं
कभी कोई दिल से चला जाता नहीं
चला जाता है तो कभी लौट कर आता नहीं
भर देता हूं खाली पन्नों को जिंदगी भर पाता नहीं
कोशिशें करता हूं मै तकदीर में लिखा मिटा पाता नहीं

-


23 JUN AT 0:40

ना हो आसान भुलाना वो पल जरूर देकर जाना
चाहे वो पल दिल में बस जाने का हो
दिल तोड़ जाने का हो या दिल से चले जाने का

-


22 JUN AT 15:19

बस खयालों में जिंदा रख पाना मुश्किल जरा है
हकीकत में साथ रह पाना भी आसान कहां है
कुछ एहसास को एहसास ही रहने दिया है
मैने अपने खालीपन को तेरे साथ बांट लिया है

-


22 JUN AT 15:15

प्यार एक एहसास है और सफर जितना भी लंबा हो
प्यार का एहसास अंत तक साथ है

-


13 JUN AT 7:23

साथ चुनो या तन्हाइयां मिलें तुम्हे हर पल खुशियां
मोहब्बत चुनो या बेवफाइयां मिले तुम्हे हर पल खुशियां

-


13 JUN AT 7:17

जिंदगी एक ऐसा सफर है जिसमें सफर अधूरा रह जाता है और जिंदगी पूरी हो जाती है

-


30 MAY AT 21:36

दूर चले जाने का दिल नहीं करता
खूबसूरत नज़ारों की तरह बस जाना है
तुम्हे नजर आए हर ज़र्रा सुहाना
ऐसे पास तुम्हारे रह जाना है

-


Fetching Er. Mayur Sharma Quotes