Er. Mayur Sharma   (MAYUR SHARMA)
1.1k Followers · 3.1k Following

read more
Joined 18 December 2021


read more
Joined 18 December 2021
14 HOURS AGO

जब फितरत में ही जलाना हो सबको
तो कैसे बचेगा समाज जलने से
बदल कर देख ली फितरत भी हमने
बाहर निकलना पड़ता है सुविधा क्षेत्र से

-


14 HOURS AGO

जो धुन पसंद आए गुनगुनाते चलो
बदलते वक्त को अपनाते चलो
दुख दर्द हिस्सा है जिंदगी का
आप बस मुस्कुराते चलो

-


YESTERDAY AT 0:19

बेशक प्यार में ही कोई ताकत होगी
वरना भूले तो हम बहुत कुछ है एक तेरे सिवा

-


9 MAY AT 0:54

कलम से निकली स्याही ने तेरी परछाई बनाई है
मेरी पहचान भी घरवालों को इस कलम ने कराई है
गोलीबारी के नतीजे ने तो मेरी पहचान भी मिटाई है

-


6 MAY AT 0:15

पहले भी रहा और आज भी है
तन्हाई में पहले बेचैनी थी पर अब सुकून है
तन्हाई का वक्त पहले गुजरता नहीं था पर अब सारा वक्त तन्हा ही गुजारना चाहते हैं

-


5 MAY AT 23:23

मेरे दिल से पूछोगे तो जवाब हां ही मिलेगा
जो अपने दिल से पूछोगे तो रास्ता भी मिलेगा

-


5 MAY AT 23:04

इस बार बिखर गया इश्क मेरा ना रहा
मगर बिखरा हुआ भी तेरा ही तो था
कैसे कहोगे अधूरा इश्क को मेरे
तेरे नाम का था जो तुझसे समेटा ना गया

-


4 MAY AT 0:31

तमाम खूबसूरत नज़ारों को
सूरज चांद सितारों को
घर दोस्त रिश्तेदारों को
देकर आखरी राम राम
कह चले अलविदा

-


4 MAY AT 0:11

चलो कोई तो रिश्ता है
जो शिद्दत से निभाते हो

-


4 MAY AT 0:04

मौसम तो फिर सुहाना हो जाएगा
मगर क्या पहले सी महक आएगी

-


Fetching Er. Mayur Sharma Quotes