बेखबर हो जाता हूं करीब तेरे आता हूं
बेअसर हो जाता हूं दर्द की हद से गुजर जाता हूं-
Dil thoda jazbati hai bhar jata hai baaton se ...
Pa... read more
कुछ मौसम लुभा गया कुछ फूल नजर आगया
ये दिल ही तो था आना था जिस पर आगया-
चाहे जितना सज सवर कर खाना बना लो
तुम्हारे खूबसूरती के गुण खाने में नहीं मिलने वाले
हम तुम्हे चख कर खाने का अंदाजा नहीं लगाने वाले-
कभी कोई सवाल समझ आता नहीं
कभी कोई दिल से चला जाता नहीं
चला जाता है तो कभी लौट कर आता नहीं
भर देता हूं खाली पन्नों को जिंदगी भर पाता नहीं
कोशिशें करता हूं मै तकदीर में लिखा मिटा पाता नहीं-
ना हो आसान भुलाना वो पल जरूर देकर जाना
चाहे वो पल दिल में बस जाने का हो
दिल तोड़ जाने का हो या दिल से चले जाने का-
बस खयालों में जिंदा रख पाना मुश्किल जरा है
हकीकत में साथ रह पाना भी आसान कहां है
कुछ एहसास को एहसास ही रहने दिया है
मैने अपने खालीपन को तेरे साथ बांट लिया है-
प्यार एक एहसास है और सफर जितना भी लंबा हो
प्यार का एहसास अंत तक साथ है-
साथ चुनो या तन्हाइयां मिलें तुम्हे हर पल खुशियां
मोहब्बत चुनो या बेवफाइयां मिले तुम्हे हर पल खुशियां-
जिंदगी एक ऐसा सफर है जिसमें सफर अधूरा रह जाता है और जिंदगी पूरी हो जाती है
-
दूर चले जाने का दिल नहीं करता
खूबसूरत नज़ारों की तरह बस जाना है
तुम्हे नजर आए हर ज़र्रा सुहाना
ऐसे पास तुम्हारे रह जाना है-