ये वक़्त अगर परवाह में ही गुज़र जाएगा,
तो सोचो हमारे पास याद करने को क्या रह जायेगा।-
नया साल
उमंगों की बहती नदी हो
देश की बाल्टी विकास से भरी हो
आवाम की टहनी अमन से लदी हो
खेलते हुए बच्चों की किलकारी हो नया साल
नया साल
सुबह का उगता सूरज हो
हर्षोल्लास में चहकता हर इंसान
स्वस्थ सुखी सब मूरत हो
कोरोना से बचता हर जान
नया साल
चकनाचूर होता हर किसी का घमंड हो
धरती पर जीवन अनन्त हो
इतने भयावह भीषण दिनों के बाद
इस दशक की सबसे बड़ी महामारी का अंत हो-
💥 कल 💥
हल पल, हर बार कुछ नया करने का सोचते है सब
मगर आज से नहीं कल से करने का सोचते है सब ||
ये कल कभी आता ही नहीं
और सोचा हुआ काम कभी होता ही नहीं ||
-
जहां हो वहीं से शुरू करो,
कम से कम कल वहां रहोंगे
जहां आज होने चाहिए थे।-
We all Forget that our PRESENT will become PAST & Our FUTURE will become PRESENT TOMORROW.
-
Over worrying about the future is like searching for tomorrow's newspaper today.
-
Don't hate anyone because they're wrong today, perhaps they will be better than you tomorrow.
-