QUOTES ON #TOHFA

#tohfa quotes

Trending | Latest
15 MAY 2019 AT 16:33

ये ज़िन्दगी ही तो जो हमे।
हर दिन एक नया रंग दिखाती है
कभी नाराज़ हो कर भी नाराज़गी
नही ज़ाहिर करती...
तो कभी खुशी दे कर भी
आंसू दे जाती है.....

मानो तो ज़िन्दगी खुदा का दिया हुआ
एक अनमोल तोहफा है........
न मानो तो ज़िन्दगी दुखो का पिटारा है

ज़िन्दगी का हर पल खूबसूरत है
खुशी से जियो तब भी कट जाएगी
दुखी होकर जियो तब भी कट जाएगी



-


29 SEP 2020 AT 20:47

तोहफ़े में क्या दूं मैं आपको, सारी जन्नत तो आपके चेहरे पे ही बसती हैं,
गम छोड़ खुशियों में हिस्सेदारी लेने अाऊ, इस बात की इजाज़त मेरी रूह नहीं देती हैं।
गर वादा किया तो, पुरी शिद्दत से कयामत के वक़्त भी साथ निभाऊंगा,
बस मुझ पे हमेशा यक़ीन रखिएगा आप, प्यार में कुर्बान आशिक़ पे तो, मौत भी बड़ी जचती हैं ।

🖋️🖋️🖋️ Kumar Anurag

-


11 AUG 2019 AT 20:30

इश्क पर था हमें ऐतबार बहुत....
पर थी यह हमारी भूल मियांँ...
प्यार के बदले दर्द मिला हैं...
मेरे महबूब का है यह तोहफा मियाँ...

-


30 AUG 2020 AT 23:16

उन्होंने तोहफे में हमसे चांद की मांग की,
हमने बड़े प्यार से उनकी ही तस्वीर भेंट कर दी।

-


27 JUN 2020 AT 12:26

मोहब्बत का सिला,
बहुत ज़ालिम दिया तूने।
आँखों में बरसात का..
तौहफ़ा दिया तूने।
जी लेते तेरे तौहफ़े के सहारे..
पर,
जीने की कोई..
वजह कहां दी तूने।

-


12 AUG 2018 AT 13:16


27 OCT 2020 AT 22:19

अपने प्यार का इज़हार कुछ यूं किया उसने कि.............
झुक कर मेरे कदमों में अपनी माँ की पायल पहना दी

-


17 FEB 2019 AT 15:14

अब तुझे याद कर अस्क नही बहाती मे
तेरा दिया हुआ आखरी बेशकीमती तोहफा जो है

-


8 JAN 2020 AT 14:11

तुम्हारा दिया हुआ हर तोहफ़ा
मुझे जाड़े की कड़क ठंड में
सुबह-सुबह छत की मुंडेर पर
सूर्य देवता द्वारा धरती पर किया गया
दया भाव सा प्रतीत होता है
यानी हमारे प्रेम का साक्षी
हर उस तोहफ़े में
एक ईश्वरीय एहसास है

-


14 APR 2020 AT 16:15

जब जब हमने मुस्कुराहट को अपना आभूषण माना,
तब तब तुमने हमें तोहफ़े में आंसु देने का ठाना।

-