QUOTES ON #THOUGHT

#thought quotes

Trending | Latest
YESTERDAY AT 10:24

It is better to forget those things in life which have no importance because by remembering them we only trouble ourselves physically and mentally,
so it is best for us to keep ourselves healthy and busy.

-


21 APR AT 18:49

Silence is the best attitude when you're disappointed with the situation.

-


20 APR AT 11:56

ध्यान तुझसे हटा के देख लिया ।
बेवजह मुस्कुरा के देख लिया ।

रौशनी फिर भी मयस्सर है कहाँ ।
चाँद पर घर बना के देख लिया ।

मृग मरीचिका सी बनी है चाहत
दर्द ए सेहरा में जा के देख लिया

भाइ भाई में तल्खियां हैं वही
हमने सबको मना के देख लिया

प्यार बीबी से बढ़ तो पाया नहीं ।
माँ को घर से हटा के देख लिया ।

तुम मेरे सामने रहो ना रहो ।
तुमको दिल में छिपा के देख लिया ।

ख्वाब तारों से टिम टिमाने लगे ।
बस अंधेरा बढ़ा के देख लिया।

-


20 APR AT 9:23

इन ख्वाहिशें को ज़रा कैद कीजिए
नही तो ज़माने के अदालत में
गुनेगार साबित हो जायेंगे।।

-


17 APR AT 9:27

માનસિક તણાવ કે ઉચાટ એ બીજું કંઈ નથી,
પણ અવ્યક્ત વાતો નો મન માં રહેલો ડૂમો હોય છે.

-


16 APR AT 19:29

बुराई वास्तव में अस्तित्व में नहीं है. यह महज़ एक अमूर्त अवधारणा है जिसका उपयोग हम घटिया व्यवहार का वर्णन करने के लिए करते हैं। यह एक विचार है, एक अवधारणा है, एक सोच है, कोई चीज़ नहीं !!

-


16 APR AT 3:49

MY LONG DISTANCE WHAT IF.
It was a distant scent that got me closer to your stronger perfume, I thought it was too late for me to be redeemed, so I thought I was going to be doomed, the closer I get to you the stronger I got attached, what is my fault if I choose your beauty to shine my darkness and your kind soul to guide me through the dungeons, it's never my destiny to be drown to only one direction, but still am on that destination.

-


14 APR AT 22:23

इतना कुछ हमारे लिए हो रहा है
और तुम सबके समक्ष हमको सफाई
देने लग जाओ तो हम हर
किसी की नज़र में बेवकूफ नजर आएंगे
हमारे इस खास दिन पर किसी भी तरह
की बहस हमसे मत करना कि
हमें शर्मिंदा होना पड़ जाए

-


14 APR AT 21:40

Br Ambedkar diwas
लड़े अपने लिए और बन गए बड़े
संविधान लिख दिया और लागू भी किए

-


13 APR AT 22:51

आखों को तेरी आदत है,
बातो को तेरी जरूरत,
खुआबों को तेरा इंतजार,
और मेरे मन को तेरा खयाल।

-