Neha Rahi   (Neha Rahi)
407 Followers · 240 Following

कुछ अधूरे अहसास ....
मेरे जीवन को पूरा कर रहे है...
Joined 29 March 2020


कुछ अधूरे अहसास ....
मेरे जीवन को पूरा कर रहे है...
Joined 29 March 2020
12 OCT AT 11:25

सबकुछ ख़त्म होने के बाद भीं
एक ज़माना लगा हमारी कहानी को ख़त्म होने मे

-


11 OCT AT 9:10

हर बार तकदीर से लड़ा नहीं जा सकता
हर किरदार मे खुदको रखा नहीं जा सकता
इस कहानी मे अब मेरा बदल जाना ही बेहतर होगा
क्यूंकि अब और झूठे वादों मे खुदको कसा नहीं जा सकता

-


10 OCT AT 20:26

मैंने तो अभी ही चलना सीखा था
वक़्त से पहले ही ज़िन्दगी बदल गई

-


9 OCT AT 23:28

हर ख़्वाब बेच दिया हमने
अब हम बिन मोल हुए फिरते है

-


4 OCT AT 2:35

ज़ब भीं नींद लेती हूँ
तेरे ख़्यालो मे ख़ो जाती हूँ

ज़ब भीं मुस्कुराना चाहती हूँ
खुदकी आंखे नम पाती हूँ

मैं अब पहले जैसी नहीं शायद
यें खुदको अक्सर बताती हूँ


-


4 OCT AT 2:27

किसी ने कुछ ऐसा पूछा
मेरा जैसे दिल टुटा
जो ख़्वाब था शयद ज़िन्दगी का
वो भ्र्म पल भर मे टूटा

-


4 OCT AT 2:24

लगती है उधार की ज़िन्दगी
जैसे हो एक सवाल सी ज़िन्दगी

पल भर भीं भरोसा नहीं है इसका
और जीनी है हमें एक ख़्वाब सी ज़िन्दगी

-


4 OCT AT 2:20

लेकिन सफ़र मे रखना
हार जीत की ही बात नहीं शयद
दिल असमंजस मे है शयद
हर ख़्याल से खुदको बचा के रखना
खुदको हमेशा संभाल कर रखना
बिखर जाना समाधान नहीं
हर बार जीत पाना आसान नहीं
लेकिन हार को भीं स्वीकार मत करना
तुम स्वाभिमान को साथ मे रखना
खुदको संभाल कर रखना
समेट लेना बिखरे हिस्सों को भीं
खुद का हर टुकड़ा भीं सहेज कर रखना
खुदको समेट कर रखना

neha rahi

-


26 SEP AT 19:49

हसीन चेहरे नहीं सीरत हुआ करती है. .......

-


24 SEP AT 20:40

मुझे एक किताब लिखनी है
उसमे दिल की हर बात लिखनी है
लफ्ज़ो से नहीं करना बयां
अब कलम के साथ लिखनी है
मुझे एक किताब लिखनी है
यूं तो भुलाई गई कई बातें है
लेकिन जो याद है वो हर बात लिखनी है
यूँ नाप तोल कर क़्या लिखें
के यूँ नाप तोल कर क़्या लिखें
मुझे तो ज़ेहन की हर बात लिखनी है

-


Fetching Neha Rahi Quotes