Sandeep Singh   (Sandeep)
24 Followers · 22 Following

read more
Joined 2 January 2020


read more
Joined 2 January 2020
10 HOURS AGO

Letting go is not easy, waiting is easy 

Those things give you pain, which are easy

Those relieve you, which aren't easy

-


9 JUL AT 21:38

Eventually everything becomes habitual, whatever is habitual is not interesting anymore,
Whether it's people or social status, So keep changing yourself. Otherwise you won't keep people happy around you.

-


9 JUL AT 0:21

चल वारिस शाह से पूछ के आते हैं

गर हीर, रांझे को मिलनी न थी

गर किस्मत, आशिकों की खुलनी न थी

तो क्यों हीर लिखनी थी तूने बाबा

तो क्यों दोनो दूर करने थे तूने बाबा 

क्यों हीर ने चूरी खिलानी थी बाबा 

सिर्फ जहर का लड्डू खाने को बाबा

चल वारिस शाह से पूछ के आते हैं

-


8 JUL AT 11:06

Good morning तो बोल दिया कर ज़ालिम 

हम तो उठते ही इसी उम्मीद में हैं 

रात का कालापन हटता नहीं, तू बोल दे

तो सुबह हो जाए, इसी तरकीब में हैं

-


6 JUL AT 0:50

You were never mine, it was all deception

I thought you were, it was my perception

Now is the time to go again to inception

Never letting go someone is not perfection

-


5 JUL AT 18:39

You have moved on, I have shadows to follow

Following them are not making my misery mellow

Giving up on you is inevitable option

For that I need the bravery potion 

I am brewing that in search of solace

To get out of your memory palace

-


5 JUL AT 15:39

I know life will go on, With or without you

It will be different without you

But still be a life, of a different kind

Being afraid of unknown, won't get me anywhere

So I decide, I will go on unafraid, unchained 

With boldness I embark on an unknown road 

-


3 JUL AT 20:15

अब कोई वहम नहीं है, सब कुछ साफ है
मैं अब मैं नहीं हूं, तुम अब तुम नहीं
कोई किसी के ख्यालों में गुम नहीं
दूरी है, पर अब चुभती नहीं
दर्द है, सुख से अब निभती नहीं
पर तुम हो कहीं, अभी भी ये अहसास है
अब भी जिस अहसास में हो, वो खास है

-


2 JUL AT 16:08

एक क्षितिज था, जो पास नज़र आता था

लगता था हाथ बढ़ा के छू लेंगे

इसलिए हिम्मत बढ़ गई, उसकी तरफ चलने की

चलते चलते दोपहर हो आई

जैसे जैसे चलते रहे, ख्वाहिश बढ़ आई उससे मिलने की

थकते हारते टूटते प्यासे भूखे चलते रहे

चाहत ऐसी कि खबर न रही हड्डियों के गलने की

जैसे जैसे शाम पास आई, इतनी दूर आ गए

कि किसी को कानों कान खबर न हुई हमारे मरने की 

-


1 JUL AT 21:46

चंद खुशकिस्मत लोगों में से हूं मैं

शब्दों को प्यार है मुझसे

एक तरफा ही सही

पर उससे बात तो कर लेता हूं 

शब्दों को प्यार है न मुझसे 

-


Fetching Sandeep Singh Quotes