क्यों, कहां, कब, कैसे हम मिलेंगे पता नहीं ,
पर हम मिलेंगे जरूर ये मेरी आशा नहीं,
मेरा विश्वास कहता है।
-
जब आपको सबकुछ समझ आना बंद हो जाए, तब समझ लो ऊपर वाला
आपकी लाइफ में कुछ बहुत प्यारा करने जा रहा है।
आपका हर बात उसने सुना है, और अगर वो आपको जवाब नहीं दे रहा है
तो उसकी खामोशी आपका जवाब है,की आपको सब मिलेगा आपकी सोच से भी ज्यादा।
तो आप अपने आपको उसके लिए पहले से ही तैयार कीजिए, और उसपर पूरा भरोसा रखिए।-
तुम क्या हो शायद तुम्हें खबर नहीं,
अपने आप को बहुत कम समझते हो ना
लेकिन तुम बहुत कम नहीं बहुत ज़्यादा हो
इतना की तुम हो तो सब है, तुम नहीं तो कुछ भी नहीं।
तुम्हारे लिए कुछ भी बहुत अच्छा नहीं हो सकता।
सिर्फ तुम बहुत अच्छे हो, कोई चीज़ या कोई इंसान नहीं।
इसलिए कुछ जब बहुत अच्छा तुम्हारे लाइफ में आए तो उसे
अपना समझ कर gratitude के साथ स्वीकार करो।
"And always remember you are best,
and you deserve always best."-
" मिले हो तुम मुझे किस्मत से,
ऐसा जमाने को लगता है।
पर उन्हें ये ख़बर नहीं ,
एक मुददत से मैने तुम्हे दुआओं में मांगा है। "-
प्यार तो बेइंतिहा है,
पर बताऊं कैसे।
जुबा को तो समझा लेती हु ,
पर दिल को समझाऊ कैसे।-
जो काम करने का दिल ही नहीं
करता वो करु कैसे,
क्या करने का दिल
करता है वो पता करु कैसे।
ये बाते past,future में पता नहीं
चलेगा ये मैं इस पल को समझाऊ कैसे।-
" देखा तुम्हे जबसे दिल में
ठहराव सा आ गया।
थोड़ा ही सही पर बदलाव
सा आ गया।
प्यार क्या था पहले पता नहीं
पर तुमसे मिलकर प्यार पर एतबार,
सा आ गया।
पहले जिन आंखों में होते थे
ग़म के आंसु,
उन आंखों में मुस्कुराहट का
बौछार सा आ गया। "-
वो जो उस वक्त में ठहर गई हु ,
उससे में निकलना चाहती हूँ।
नफ़रत नहीं
मै प्यार को चुनना चाहती हूँ-
सपनो में जो खोई में,
अपने ख्वाबों के संग सोई में।
यकीन उनके पूरे होने का
हकीक़त में अपने संग लाई में।-
मिन्नते करोगे तो थोड़ा पाओगे।
यकीन करोगे तो इतना मिलेगा कि
संभाल भी नहीं पाओगे।-