लोग कहते है,गये हो तुम बदल।
मैने कहा ,
अरे नही भाई,
अब तो गये है, हम सम्भल ।।-
जिंदगी भी उसी मोड़ पर लाके खड़ा करती हैं
जिसकी लकीर हाथो में नहीं।-
लिख लो दिल के किसी कौने मैं हमें।
क्या पता कोई मिल जाए मुझसे बेहतर तुम्हें
तो तुम्हें मेरी याद रहे या ना रहे?
-
काटकर गैरों की टाँगें ख़ुद लगा लेते हैं लोग,
दुनिया में इस कदर कद बढ़ा लेते हैं लोग...-
Na chhed ki dil majboor hojaye har savaal ko tere....
Tum mein jawab Sunney ki woh himaat kahan...
Mat bhool ki woh khavaab abhi tak Barkarar hai mere ...
Jin mein basta tha tere lshq ka jahaan... #CR #
-
Ignorance has a long lasting impact.
Once faced cannot be forgotten.-
आप अपने प्रेम के लिए जितना
"serious"
हो, उतना ही अपने काम के प्रति भी
serious
हो जाओ,फिर सफलता आपसे ज्यादा दूर नहीं
-
पसीने में सना बदन फिर भी भागे जा रहा हूं मैं
मंजिल से रूबरू होने मंजिल से आगे जा रहा हूं मैं
आंखों में नींद है फिर भी रातों में जागे जा रहा हूं मैं
मंज़िल से रूबरू होने मंज़िल से आगे जा रहा हूं मै
-
झूठे दिखावे करते हैं लोग,
पता नही क्य मिलता है,
उनको दिखावा करके.-