कानों में करती कल कल गंगा
शेर का मुख दिखलाती जंगा
तीनों लोक का नाथ है बाबा
अरे गले में तेरे सांप है बाबा
मरते को भी मौत मिले ना
मृत्युंजय का जाप है बाबा
भक्तों का भगवान है बाबा
कालों का तू काल है बाबा
बैरी का भी दुख तू हर ले
नाम तेरा महाकाल है बाबा
अब कितना लिखूं मै उसके बारे
अरे श्मशानों में जो रात गुजारे
दिल मेरा तुझे हर बार पुकारे
भोले फिर भी क्यूं ना घर तू पधारे-
M BRO
46 Followers · 6 Following
Joined 6 September 2019
1 MAR 2022 AT 7:19
4 NOV 2021 AT 23:42
उसे कह दो के इस बार मेरी झोंपड़ी के जुगनू
उसके महल की मोमबत्ती से कहीं ज्यादा रोशन है-
12 JUN 2021 AT 16:56
लोगों के अपनी CRUSH को देखते ही दिल धड़कने लगता है
इधर साला देखते ही दाईं आंख क्यूं धड़कने लग जाती है😅-