Dhananjay Sonar   (Dhananjay G. Sonar)
194 Followers · 144 Following

1st cry 26/05
Junior Civil Engineer
Government contractor
Mobile No. 9403386921
Joined 13 July 2019


1st cry 26/05
Junior Civil Engineer
Government contractor
Mobile No. 9403386921
Joined 13 July 2019
25 APR AT 23:12

भारत से कुछ चुनिंदा पाकिस्तानीयों को वापस भेजने से कुछ नहीं होगा साहब।....
21 करोड पाकिस्तानीयों को पाकिस्तान में भेजने के बाद ही आतंकवाद कम होगा।....

-


31 JAN AT 12:45

हर कोई शौक पालता है नित नए-नए
कोई पालता है कुत्ते बिल्लियां नित नए-नए
हम मुकम्मल शायर है जनाब
तितलियां पालते हैं नित नए-नए

-


9 FEB 2023 AT 0:40

Dark Chocolate सा गुस्सा तेरा
Milki bar सी तेरी स्माइल
प्यार यूं ही बढ़ता रहें हम दोनों में
हो 5star सी स्टाइल ।....

-


8 FEB 2023 AT 0:34

साबित हो जुर्म-ए-ख़ामोशी
इससे पहले हम इज़हार करना चाहते हैं ।
तुम मल्लिका-ए-दिल सी
जिंदगी भर तुमसे इश्क करना चाहते हैं ।

-


8 FEB 2023 AT 0:06

दुआ करो,
अब मेरी ख्वाहिश भी पूरी हो जाए
दुल्हन सी सजे तू,
दूल्हा बनाकर मुझे परिवार वाले
तुझे हमारे घर ले आए ।.....

-


6 FEB 2023 AT 19:28

जिसके आरिज़ गुलाब, जिसके लब गुलाब,
जो खुद गुल-बदन, उसे गुलाब भला क्या दूं !...

-


23 JAN 2023 AT 12:52

उन्होंने इश्क़ में ऐसी हरकत करी थी
हमारे इश्क का बेदर्द हाल हुआ है ।
माशूका गुफ्तगू के कुछ लम्हे दे रही थी
कब्र से कैसे रकीब निकल आया है ।।

-


22 JAN 2023 AT 15:50

करता कैसे जादू हमारे इश्क में
मोहब्बत का कुछ ऐसा आलम रहा ।
रकीबों की वापसी हुई रिश्ते में
और उनका हमसे राबता जारी रहा ।।

-


6 JAN 2023 AT 22:40

पूनम का पुर्ण चांद
माशूका का चेहरा दिखाता है।
आधा अधूरा चांद तो
नाखूनों सा दिल जलाता है।।

-


6 JAN 2023 AT 22:35

पूनम का पुर्ण चांद
माशूका का चेहरा दिखाता है ।
आधा अधूरा चांद तो
नाखूनों सा दिल जलाता है ।।

-


Fetching Dhananjay Sonar Quotes