प्रेम हसी है प्रेम राग हैं प्रेम नगर तुम अयियो
रंग खुशी के रंग हसी के, गीत सदा दोहराइयो
चंचल मन से क्रीड़ा करती , बच्चों सी मनमोहन
तुम राधा हो तुम गोपी हो , गीत सदा दोहराइयो-
तू काजल से लिखी मेरी, एक प्यारी कविता हैं।
जिसे में बोलता ,में सीखता , उच्चारण बारंबार
जो कठोर हो, पर निर्मल हो उसका सार
तू अब तक की मेरी सबसे , प्यारी कविता है ।
जो भटके को सही मंजिल, बूढ़ों को सहारा दे
तू अब तक की मेरी सबसे प्यारी कविता है।
जो खुद में ही समाई एक अमृत सी विषेली हे
तू अब तक की मेरी सबसे, प्यारी कविता है
जो मुझसे सीखती, सिखाती और समझती बारंबार
तू अब तक की मेरी सबसे प्यारी कविता है।
जो मुझको खुद के बारे में ही समझना बारंबार
तू अब तक की मेरी सबसे प्यारी कविता है
-
खुद को इतना भी मत बचाया कर
बारिश हो तों भीग जाया कर।
चांद लाकर कोई नही देगा हातो में
अपने चहरे से जगमगाया कर।
दर्द हीरा है,दर्द मोती है
दर्द आंखों से मत बहाया कर ।
काम ले कुछ हसीन होठों से
बातो बातो पे मुस्कुराया कर ।
धूप मायूसी लोट जया करती है
छत पे किसी बहाने तो आया कर।
कोन कहता ही दिल मिलने को
काम से कम हाथ तो मिलाया कर ।-
डर पूछता ही क्या यह सुरक्षित है?
लोभ कहता है इसमें कोई लाभ है
गर्व कहता है क्या इससे महान बन सकते है-
तन्हाई को तार डालकर बुलावा भेजा है
कल हम दोनो खूब धमाल करेगे....-
आप अपने प्रेम के लिए जितना
"serious"
हो, उतना ही अपने काम के प्रति भी
serious
हो जाओ,फिर सफलता आपसे ज्यादा दूर नहीं
-
मेरी हर बात बिना बताए समझ लेती है
मेरी हर छोटी गलती पे मुझे समझती है
पाता नही कोई अलग ही रिश्ता है उससे
वो मेरी bestie 🥰 मेरा बोहोत ध्यान रखती हैं
थोड़ी cute तो थोड़ी खडूस है
कभी बोहोत गुस्सा करती है
तो कभी बहुत प्यार करती है
वो दोस्त नहीं,एकलौती जान हे मेरी
उससे मुझे कुछ नहीं चाहिए ,बस
वो हमेशा मेरी जिंदगी में imortent हे
वो मेरी bestie हे,
जो मेरी हर बात बिना बताए समझ लेती हैं।
-
रिश्ता प्यार का हो, या दोस्ती का
जब तक एक दूसरे पर भरोसा न हो
वो ज्यादा दिन नहीं रहता।-
किसी भी किसी व्यक्ति से,केवल
उतना ही रिश्ता रखो जितना की उसे जरूरत हों,
अक्सर ज्यादा करीब होने से रिश्ते टूट जाया करते हे।-