Neeraj Verma   (Neeraj Verma)
2 Followers · 5 Following

My whatsapp number 8815791508
Joined 19 September 2022


My whatsapp number 8815791508
Joined 19 September 2022
22 SEP 2022 AT 22:14

प्रेम हसी है प्रेम राग हैं प्रेम नगर तुम अयियो
रंग खुशी के रंग हसी के, गीत सदा दोहराइयो

चंचल मन से क्रीड़ा करती , बच्चों सी मनमोहन
तुम राधा हो तुम गोपी हो , गीत सदा दोहराइयो

-


22 SEP 2022 AT 21:15

तू काजल से लिखी मेरी, एक प्यारी कविता हैं।
जिसे में बोलता ,में सीखता , उच्चारण बारंबार

जो कठोर हो, पर निर्मल हो उसका सार
तू अब तक की मेरी सबसे , प्यारी कविता है ।

जो भटके को सही मंजिल, बूढ़ों को सहारा दे
तू अब तक की मेरी सबसे प्यारी कविता है।

जो खुद में ही समाई एक अमृत सी विषेली हे
तू अब तक की मेरी सबसे, प्यारी कविता है

जो मुझसे सीखती, सिखाती और समझती बारंबार
तू अब तक की मेरी सबसे प्यारी कविता है।

जो मुझको खुद के बारे में ही समझना बारंबार
तू अब तक की मेरी सबसे प्यारी कविता है

-


21 SEP 2022 AT 23:32

खुद को इतना भी मत बचाया कर
बारिश हो तों भीग जाया कर।

चांद लाकर कोई नही देगा हातो में
अपने चहरे से जगमगाया कर।

दर्द हीरा है,दर्द मोती है
दर्द आंखों से मत बहाया कर ।

काम ले कुछ हसीन होठों से
बातो बातो पे मुस्कुराया कर ।

धूप मायूसी लोट जया करती है
छत पे किसी बहाने तो आया कर।

कोन कहता ही दिल मिलने को
काम से कम हाथ तो मिलाया कर ।

-


21 SEP 2022 AT 23:09

डर पूछता ही क्या यह सुरक्षित है?
लोभ कहता है इसमें कोई लाभ है
गर्व कहता है क्या इससे महान बन सकते है

-


21 SEP 2022 AT 22:55

तन्हाई को तार डालकर बुलावा भेजा है
कल हम दोनो खूब धमाल करेगे....

-


21 SEP 2022 AT 21:41

आप अपने प्रेम के लिए जितना
"serious"
हो, उतना ही अपने काम के प्रति भी
serious
हो जाओ,फिर सफलता आपसे ज्यादा दूर नहीं

-


19 SEP 2022 AT 19:58

मेरी हर बात बिना बताए समझ लेती है
मेरी हर छोटी गलती पे मुझे समझती है
पाता नही कोई अलग ही रिश्ता है उससे
वो मेरी bestie 🥰 मेरा बोहोत ध्यान रखती हैं
थोड़ी cute तो थोड़ी खडूस है
कभी बोहोत गुस्सा करती है
तो कभी बहुत प्यार करती है
वो दोस्त नहीं,एकलौती जान हे मेरी
उससे मुझे कुछ नहीं चाहिए ,बस
वो हमेशा मेरी जिंदगी में imortent हे
वो मेरी bestie हे,
जो मेरी हर बात बिना बताए समझ लेती हैं।

-


19 SEP 2022 AT 9:51

रिश्ता प्यार का हो, या दोस्ती का
जब तक एक दूसरे पर भरोसा न हो
वो ज्यादा दिन नहीं रहता।

-


19 SEP 2022 AT 9:39

किसी भी किसी व्यक्ति से,केवल
उतना ही रिश्ता रखो जितना की उसे जरूरत हों,
अक्सर ज्यादा करीब होने से रिश्ते टूट जाया करते हे।

-


Seems Neeraj Verma has not written any more Quotes.

Explore More Writers