सुना है आंसू हो या मुस्कुराहट,सुख हो या दुख
अगर साथ आपके हमसफर का हो
तो आप तकलीफों में भी मुस्कान की कोई ना कोई वजह ढूंढ ही लेते हैं-
सुना है महादेव सावन में आप सब की दुआएं कबूल करते हैं
डूबा हूं मैं
जीवन में कुछ हसीन पल मेरे भी लिख दो-
ऐ खुदा कब होगी वो रात
जीस रात की सुबह मेरी😍
हमसफर मेरे साथ होगी....।-
सो ख्वाब तैरते हैं
रात भर मेरी आंखों में
तब जाकर सुबह तेरा
दीदार नसीब होता है...।-
जो शख्स उसके बिना रह नहीं सकता आज उस चले जाने पर चुप है .......
वह शख्स जो उस को देखे बिना रह नहीं पाता था आज उसके चले जाने पर चुप है.......
जो इंसान उसे खोने से डरता था आज उसको खो कर फिर भी चुप है........
जो शख्स बेइंतेहा प्यार करता था उसके चले जाने पर क्यों चुप है........??????
-
ओए सुन
डाल लि है तेरे बिना जीने की आदत मैंने क्योंकि मेरी सिसकियों की आवाज तेरे कानों तक पहुंचती कहां है आज कल-
सोचता हूं क्यों ना हम फिर से अजनबी हो जाए...
सोचता हूं पहले जैसी मुलाकाते फिर से हो जाए....
थोड़ी अजनबी सी बातें फिर से हो जाए..............
नहीं रहा जाता तुझसे दुर यार कैसे समझाऊं अपने दिल को ये तो सोचता है क्यों ना समय वही पुराना जेसा हो 😔😒जाए....-
खुदा तू इतना बता क्या खता है मेरी
जिस वक्त मुझे अपनों की सबसे
ज्यादा जरूरत होती है तो तू उन्हें
उसी वक्त मुझसे दूर क्यों कर देता है
क्या खता की है मैंने जिस बात की
सजा तू हर वक्त दे देता है...............।-
सुनो सॉरी यार
आजकल मैं कुछ ज्यादा ही तुझे डाटने लगा हूं. शायद बात बात पर तुझे सुनाने भी लगा हूं.....
क्योंकि तुझे मै खुद से ज्यादा चाहने लगा हूं....
क्योंकि मै तुझे अपना मानने लगा हूं.............
लगता है शायद गलत हूं मैं..........................
तुझ पर गुस्सा ना करें यह भी अब.................
मैं अपने दिल को समझाने लगा हूं.................।-