लकीर खींच रखी है चंद मतलबी लोगों ने थाली में
वरना फर्क क्या है मेरी ईद और तेरी दिवाली में
आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये
-
बड़े नसीब है उन लोगों के जो थाली
भर भोजन खाते हैं, कुछ गरीब बच्चे
पानी पीकर भूख मिटाते हैं..!!-
जो तुम्हारे सामने रखी है,
नहीं वो मामूली थाली है।
कद्र सबको नहीं होती इसकी,
उनसे पूछो इसकी कीमत जिनकी खाली है।-
चलो ऐसा करतें हैं प्रधानमंत्री को चॉल पर बुलातें हैं ,
तनाव क्या होता है यह दिखलातें हैं ।।
चलो ऐसा करतें हैं प्रधानमंत्री को दावत पर बुलातें हैं ,
गरीबों की थाली क्या होती है यह दिखलातें हैं ।।
-
Jab pucha gaya mujhse kya chahiye thali mein ?
Khamosh hogai mai
Mujhe jhak jhor ke pucha gaya
Kya parosu thali mein ? Kya chahiye ?
Meri awaz dheemi zarur thi....
Maine kaha .. meri thali mein use paros do ....
Fir ghadi ki sui aur Beet chuke waqt ne bataya ...
Woh teri kismat ki thali mein nahi!!-
कुछ ही समय लगता है किसी चीज को खाने में पर,
कितनी गजब कलाकार होती है औरत
एक थाली में बहुत कुछ मिलाकर उसे एक रूप देने में,
कुछ पीसकर,
कुछ छानकर,
कुछ सूखाकर,
कुछ कूटकर,
कुछ भीगाकर,
कुछ उबालकर,
कुछ सेककर,
और वो भी बड़े प्रेम से वो करती है....।।
-
Thali ya taali bajao
Corona bhgao! 😂
Janhit mein jaari!-
Na thali bajane se marega....na hi diya jalane se jalega
Corona tabhi marega ....
Jab China utna hi powerful vaccine banayega ....
jitna powerful Corona virus banaya tha-
Modiji bhi bade entertaining hai.
Abhi 10 din se FB/Twitter pe tali aur thali ke
videos chal rahe the,
Ab kal se dus din tak deepawali ke chalenge.
🙏🙏🙏Dhanya ho Aap. 🙏🙏🙏-