वो जाना नहीं चाहता था पर उसे जाना पड़ा।
-
Yaar_ Kalakar
(Aman Akhtar (Sid))
1.4k Followers · 1.8k Following
Joined 29 May 2020
14 JUN 2021 AT 21:06
एक शायर ने लिखा बहुत शानदार है,
कि मेरी तबियत ठीक है पर दिल बीमार है।-
6 JUN 2021 AT 10:30
हमारे रिश्तों में आ गई है दूरियाँ,
क्या करोगे यार, ये है वक्त की मजबूरियाँ।-
5 JUN 2021 AT 8:27
मेरी माँ ने हमेशा रखा मेरा ख्याल है,
आज जो कुछ हूँ ये मेरी माँ का कमाल है।
सोच रहे हो इतना खुश क्यों हूँ मैं ?
आज मेरी माँ का जन्मदिन है, मानो मेरे लिए नया साल है।-
4 JUN 2021 AT 15:17
अल्फाजों का आपके पास खजाना है,
अदब से आपके आगे सर झुकाना है।
पूछोगे इतने अजीज क्यूं हो आप मेरे लिए,
क्योंकि मैंने अपने दिल से आपको गुरु माना है।-